Mahant Balaknath Yogi क्यों हैं Rajasthan के CM बनने की रेस में सबसे आगे ?

Alwar से सांसद और राजस्थान के तिजारा विधानसभा सीट से नए-नए विधायक बने बालकनाथ के लिए प्रार्थनाओं का दौर यूं ही नहीं चल रहा है, इसके पीछे एक बड़ी वजह है, दरअसल बालकनाथ राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं, माना जा रहा है कि वे पार्टी नेतृत्व की भी पसंद है और उनके नाम पर सहमति बन सकती है। बालकनाथ वहीं हैं जिन्हें महज छह साल की उम्र में उनके माता-पिता ने महंत खेतानाथ को अपना बेटा दान कर दिया था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited