Big And Bold | Dinesh Gautam | 100/100.. Atique Ahmed का Punishment कार्ड !
Big And Bold | Atique Ahmed को अपने अतीत में किए गए सभी कुकृत्यों की सजा मिल रही है। पहले उसे Raju Pal murder case मामले के मुख्य गवाह Umesh Pal की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और अब उसके और उसके बेटे के खिलाफ एक और मामले में आरोप तय किया गया है। अतीक अहमद को लखनऊ के व्यापारी मोहित जायसवाल से रंगदारी मांगने मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। अतीक के खिलाफ 100 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें रंगदारी, गैंगस्टर, फिरौती शामिल है। हालांकि, अब उसे कई मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है, अभी-भी कई ऐसे मामले में शामिल हैं, जिसमें उसे सजा सुनाया जाना बाकी है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited