TV News: गोविंदा ने रचाई दोबारा शादी, शिवांगी जोशी बनी धार्मिक
रिएल्टी शो डांस दीवाने 4 में आने वाला एपिसोड बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस बार शो में गोविंदा अपनी पत्नी के साथ सेट पर आ रहे हैं। दोनों सेट पर शादी रचाने वाले हैं और माधुरी गोविंद का स्पेशल डांस भी दिखाई देगा। वहीं सुहागन शो के सेट पर आदित्य ने अपना जन्मदिन मनाया और केक काटा। कुछ रीत जगत की ऐसी है स्टार अनुपमा ने अपने शो के बारे में बात की। यहां देखें आज की टीवी की बड़ी खबरें।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited