'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान को पुलिस थाने बितानी पड़ी थी रात, इस को-एक्टर ने किया खुलासा
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' भले ही बड़े पर्दे पर सुपरहिट रही है, लेकिन इस मूवी से सलमान खान का एक बहुत बड़ा विवाद जुड़ा है। दरअसल, इस मूवी की शूटिंग के दौरान ही काला हिरण शिकार मामला हुआ था, जिसमें सलमान खान को जेल भी जानी पड़ी थी। इस मामले पर अब भाईजान के को-स्टार महेश ठाकुर ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि केस के चक्कर में सलमान खान को पूरी रात पुलिस के साथ पुलिस स्टेशन में बितानी पड़ी थी। महेश ठाकुर ने बताया कि बाद में उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। बता दें कि सलमान खान के साथ-साथ इस मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबू और नीलम कोठारी का नाम भी सामने आया था।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited