रोड रेज मामले में Raveena Tandon ने दिया रिएक्शन, बोलीं- निकालो डैशकैम और सीसीटीवी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का हाल ही में वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया था कि रवीना के ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी से ठोकर मार दी है। इस वजह से दोनों के बीच में जमकर बहस हुई थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पर नशे में धूत होने का आरोप लगाया गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने इन बातों से साफ इंकार कर दिया था। 1 जून को एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ था। अब एक्ट्रेस के इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए फैंस को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि कहानी का सार है निकालो डैशकैम और सीसीटीवी फुटेज। एक्ट्रेस ने इससे पहले पुलिस का बयान अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बयान में पुलिस ने बताया था कि रवीना और उनके ड्राइवर निर्दोष है। उनकी गाड़ी से किसी को भी कोई चोट नहीं आई थी। इस मामले पर दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया था।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited