Pad Gaye Pange official trailer: राजपाल यादव, फैसल मलिक, समर्पण सिंह स्टारर फिल्म 'पड़ गए पंगे' के ट्रेलर में धमाल और कॉमेडी

कॉमेडी फ़िल्म "पड़ गए पंगे" का बेहद फ़नी और एंटरटेनिंग ट्रेलर आउट कर दिया गया है जो सोशल मीडिया पर काफी लाइक किया जा रहा है। ट्रेलर में हम राजपाल यादव, राजेश शर्मा और पंचायत फ़ेम फ़ैसल मलिक के साथ ही इस फ़िल्म से डेब्यू कर रहे समर्पण सिंह और राजेश यादव को फनी रूप में देख सकते हैं। फ़िल्म "पड़ गये पंगे" 30 अगस्त को सिनेमागृहों में रिलीज़ होगी। फ़िल्म के टीज़र को लोगों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited