Exclusive: श्रीकृष्ण फेम Nitish Bharadwaj ने रणबीर कपूर को दी भगवान राम बनने की सलाह, कहा- वो शानदार एक्टर हैं

श्री कृष्ण फेम नीतीश भारद्वाज ने अपने किरदार के बारे में बात की । उन्होंने कहा कि मैंने पहले इस किरदार को मना कर दिया था, क्योंकि मैं काफी छोटा था। लेकिन बाद में मुझे लगा कि मेरे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। मुझे लगता है जो होता है वो बेहतर के लिए होता है। एक्टर ने बताया कि सेट पर कैसा माहौल होता है। एक्टर ने कृष्ण के अलावा राम का भी किरदार निभाया है। एक्टर ने कहा कि रणबीर शानदार एक्टर हैं। वो अन एक्सपेक्टेड करते हैं। मैंने देखा वो सबसे अलग एक्सप्रेशन देते हैं। मुझे रणबीर अच्छा लगता है। मैं चाहूंगा कि रणबीर रामायण की अच्छी किताब पढ़ें। राम के किरदार को अच्छे से समझे।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited