रणबीर की Animal के हिट होते ही नीतू कपूर को याद आए ऋषि कपूर, फोटो शेयर कर हुईं भावुक
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की 'एनिमल' रिलीज हो चुकी है जो कि बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह कमाई कर रही है। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर दो दिन में ही 236 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की 'एनिमल' की अपार सफलता से फैंस ही नहीं बल्कि परिवार की खुशी भी सातवें आसमान पर है। 'एनिमल' की इस सक्सेस पर नीतू कपूर भावुक नजर आईं। उन्होंने एक्टर ऋषि कपूर की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की और उन्हें याद करते हुए लिखा, "काश ऋषि जी यहां पर होते।" बता दें कि ऋषि कपूर का निधन 2020 में कैंसर के कारण हुआ था। उनके जाने से परिवार ही नहीं बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी झटका लगा था।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited