Mumtaz Interview: शम्मी कपूर करना चाहते थे मुमताज़ का करियर खत्म, इस वजह से नहीं की शादी

Mumtaz Interview: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मुमताज़ ने जूम के साथ खास बातचीत की। उन्होंने अपने करियर , फैमिली और प्यार के बारे में खुलकर बार की। उन्होंने कहा कि मैंने अपने फिल्मी करियर में हर सफल अभिनेता के साथ काम किया। मुमताज अपने अतीत को प्रतिबिंबित करती है, जिसमें शम्मी कपूर के प्रति उसका स्थायी प्रेम भी शामिल है। वह फ़िरोज़ खान और राजेश खन्ना के साथ रोमांस की अफवाहों के बारे में भी बताती हैं , अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान जैसे सह-कलाकारों के बारे में बात करती हैं। इस भावनात्मक और स्पष्ट साक्षात्कार में वह बहादुरी से अपने माता-पिता के अलगाव सहित व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा करती है। यहां देखिए उनका इंटरव्यू

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited