Bigg Boss 17 की पार्टी में ऑटो से आए Arun Mashetty, बताया मुंबई जम गई .....

बीती रात शुक्रवार को बिग बॉस 17 की सक्सेस पार्टी हुई जिसमें सभी कलकारों ने धमाकेदार एंट्री ली । इस मौके पर बिग बॉस 17 के टॉप 5 फाइनलिस्ट अरुण माशेट्टी अपनी पत्नी के साथ ऑटो में आए। जब हमने उनसे पूछा कि वह गाड़ी से नहीं आए तब उन्होंने कहा कि "हमको मुंबई जम गई है, जब फेमस हो जाएंगे तभी गाड़ी में आएंगे" इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमारी गाड़ी हैदराबाद में है इसलिए हम ऑटो में आए हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited