Bigg Boss 17 : नील भट्ट ने अंकिता-विक्की के रिश्ते पर कसा तंज, घर से बाहर निकलकर खोल दी सारी सच्चाई
बिग बॉस 17 से निकलने के बाद नील भट्ट ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की। उन्होंने घर के अंदर चल रही घटनाओं और वायरल हुए एपिसोड के बारे में बात की। अपनी और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी की बहुत रीस्पेक्ट करता हूँ। वहीं उन्होंने अपने रिश्ते की तुलना अंकिता-विक्की के रिश्ते से की और कहा कि हम उनके आस-पास नहीं हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited