तहलका भाई-मन्नारा चोपड़ा ने किए सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन, बंद होगा बातें कुछ अनकही सी
बिग बॉस 17 फ़ेम तहलका भाई और मन्नारा चोपड़ा एक साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते नजर आए। इस मौके पर सनी आर्या ने बताया कि तहलका भाई और तहलकी बहन जल्द ही नया धमाका करने वाले हैं। सीरियल गुम है किसी के प्यार में नया धमाका होने वाला है , सवी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए खुद पैसे जोड़ेगी। वहीं शो बातें कुछ अनकही सी जल्द ही बंद होने वाला है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited