Amitabh की 2800 करोड़ की संपत्ति का होगा बंटवारा, अभिषेक-श्वेता के खाते में आएगा इतना हिस्सा
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने पहले भी दावा किया था कि उनकी चीजों पर जितना हक अभिषेक बच्चन का होगा, उतना ही हक बेटी श्वेता बच्चन का भी होगा। इससे इतर अमिताभ बच्चन को लेकर खबर भी आई थी कि उन्होंने अपना आलीशान बंगला बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया है। वहीं अब बिग बी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि उनकी 2800 करोड़ रुपये की संपत्ति का जल्द ही बंटवारा होने वाला है। हालांकि सबकी नजर इसपर टिकी हुई है कि दोनों बच्चों के हिस्से में कितनी-कितनी प्रॉपर्टी आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन, अभिषेक और श्वेता के बीच अपनी संपत्ति को बराबर बांटेंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited