Petrol-Diesel Price: आखिर कब से होगा पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव, जान लीजिए जवाब
इन तीनों कंपनियों के पास संयुक्त रूप से लगभग 90 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इस कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में काफी अस्थिरता है और कीमतों में बेतहाशा उतार-चढ़ाव हो रहा है।

Petrol Diesel Price,
Petrol-Diesel Price: पब्लिक सेक्टर की तेल डिस्ट्रिब्यूटर कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना आधार पर तभी बदलाव शुरू करेंगी, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे स्थिर हो जाएंगी। उद्योग के अधिकारियों ने यह बात कही। तीन सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने लगातार 20वें महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है।
बाजार हिस्सेदारी
इन तीनों कंपनियों के पास संयुक्त रूप से लगभग 90 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इस कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। हालांकि, इससे पहले कीमतों में नरमी के कारण इन कंपनियों ने मुनाफा भी कमाया।
बाजार में काफी अस्थिरता
एक अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में काफी अस्थिरता है और कीमतों में बेतहाशा उतार-चढ़ाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियां इस समय कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं और ऐसा करने पर हर कोई तारीफ करेगा। लेकिन, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतें बढ़ेंगी, तो क्या उन्हें दरें बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी, इस पर संदेह है।
कीमतों में कब होगा बदलाव
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि किसी दिन डीजल पर मुनाफा होता है, लेकिन किसी दिन नुकसान। कोई तय रुझान नहीं है। अधिकारी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियां कीमतों में दैनिक आधार पर बदलाव तभी शुरू करेंगी, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे स्थिर हो जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

क्या 3,000 से ज्यादा के UPI लेनदेन पर लगेगा चार्ज? सरकार ने किया साफ

RBI ने KYC अपडेट के लिए जारी किये नए नियम, ग्राहकों को दी राहत, बैंकों को दिए ये निर्देश

कूलर में डालें सिर्फ 1 रुपये की चीज, AC को भूल जाएंगे, कमरा बनेगा शिमला जैसा!

तत्काल टिकट को लेकर बदला नियम, अब बस यही लोग करा सकेंगे बुक,1 जुलाई से बदल जाएगा टिकट बुकिंग सिस्टम

रेल मुसाफिरों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी , अब 4 नहीं 24 घंटे पहले तैयार होगा चार्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited