कूलर में डालें सिर्फ 1 रुपये की चीज, AC को भूल जाएंगे, कमरा बनेगा शिमला जैसा!

Turn Your Cooler into an AC: अगर आप सस्ते में कूलिंग पाना चाहते हैं और बिजली बिल को भी कंट्रोल में रखना है, तो यह 1 रुपये की ट्रिक जरूर आजमाएं। थोड़ी सावधानी के साथ आपका कूलर एसी जैसी ठंडी हवा देगा, और गर्मी की परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।

air cooler trick

सिर्फ 1 रुपये में कूलर को बनाएं सुपरकूल

Budget cooling tips for summer: देशभर में गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। कई शहरों में लू चल रही है और कहीं तो गर्म हवाओं ने आफत ला दी है। ऐसे में हर कोई राहत की तलाश में है और कूलर-एसी की मदद से घर को ठंडा कर रहे हैं। लेकिन अगर आपका एयर कूलर मनचाही ठंडक नहीं दे पा रहा है, तो केवल 1 रुपये की यह ट्रिक आपकी गर्मी की मुश्किल आसान कर सकती है।

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदल जाएगा टिकट बुकिंग का खेल, नहीं जाना तो छूटेगी ट्रेन!

क्यों नहीं देता कूलर हमेशा ठंडी हवा?

गर्मी के मौसम में कूलर सबसे सस्ता और सामान्य कूलिंग ऑप्शन होता है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि जब तापमान बहुत अधिक होता है या हवा में नमी कम होती है, तो कूलर की एफिशियंसी घट जाती है।

सिर्फ 1 रुपये में कूलर को बनाएं सुपरकूल

लेकिन सिर्फ बर्फ और थोड़े नमक की मदद से आप कूलर को ठंडी हवा देने वाला बना सकते हैं। कूलर के पानी टैंक में बर्फ के साथ 2-3 चम्मच नमक भी मिला दें। यह कॉम्बिनेशन ठंडी हवा के बहाव को और अधिक रिफ्रेशिंग बना देगा। कुछ ही मिनटों में आपका कमरा ठंड़ा-ठंड़ा कूल-कूल हो जाएगा।

कैसे कूलर की हवा को ठंडा करता है नमक

नमक पानी के जमने के तापमान को कम कर देता है, जिसे हिमांक अवनमन (Freezing Point Depression) कहते हैं। जब बर्फ में नमक मिलाया जाता है, तो वह तेजी से पिघलती है और अपने आसपास की गर्मी को ज्यादा मात्रा में सोख लेती है। यही कूलिंग प्रोसेस कूलर के पानी और हवा को ज्यादा ठंडा कर देता है।

ये भी पढ़ें: Jio Vs Starlink: इंटरनेट की जंग में कौन पड़ेगा भारी, अंबानी या मस्क?

यह ट्रिक कहां सबसे ज्यादा असरदार?

यह तरीका ड्राई या शुष्क इलाकों में ज्यादा बेहतर काम करता है, जहां इवेपोरेटिव कूलर पहले से अच्छा परफॉर्म करते हैं। इसके अलावा जहां हवा में नमी कम होने की वजह से कूलर की कूलिंग क्षमता बढ़ जाती है और यह ट्रिक उसमें चार चांद लगा देती है।

बरतें ये जरूरी सावधानियां

  • नमक की मात्रा सीमित रखें (2-3 चम्मच से ज्यादा नहीं)
  • अधिक नमक से कूलर के धातु के हिस्सों में जंग लग सकती है।
  • सप्ताह में एक बार कूलर को साफ करें ताकि नमक का अवशेष जमा न हो।
  • रॉक सॉल्ट या टेबल सॉल्ट का हल्का इस्तेमाल करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited