अब ट्रेन से उतरकर पकड़ें प्लेन, दिल्ली में यहां बनेगा 8 प्लेटफॉर्म वाला नया रेलवे स्टेशन

जल्द ही सरकार की तरफ से दिल्ली के निवासियों को एक और बेहतरीन तोहफा मिलने जा रहा है। सरकार द्वारा दिल्ली के बिजवासन में एक नया रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है और यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के भी काफी करीब होगा। आइये जानते हैं जल्द बिजवासन में बनने वाले इस नए रेलवे स्टेशन के बारे में सबकुछ।

New Railway Station In Delhi

दिल्ली में एयरपोर्ट के पास बनेगा नया रेलवे स्टेशन

New Railway Station In Delhi: सरकार की तरफ से दिल्ली के निवासियों को जल्द ही एक काफी बड़ा तोहफा मिल सकता है। दरअसल दिल्ली में एक नया रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है और इस नए रेलवे स्टेशन की बदौलत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर मौजूद भीड़भाड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी। यह नया रेलवे स्टेशन द्वारका के सेक्टर 21 के बिजवासन में बनाया जाएगा और हाल ही में जमीन से संबंधित विवादों के चलते यह रेलवे स्टेशन काफी चर्चा में भी था।

NGT ने किया रास्ता साफदरअसल NGT के सामने एक अपील के माध्यम से बताया गया था कि दिल्ली के द्वारका में बिजवासन रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाएगा और इसकी वजह से लगभग 1100 पेड़ों को काटना पड़ेगा। अपील में इस पुनर्निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग भी की गई थी। लेकिन IRSDC का कहना था कि बिजवासन, दिल्ली-रेवाड़ी लाइन पर मौजूद एक पुराना स्टेशन है जिसे अब वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। NGT ने इस अपील को खारिज करते हुए कहा कि बिजवासन न तो सुरक्षित किया गया जंगल है और न ही इसे जंगल बनाया जाना है।

यह भी पढ़ें: क्या होता है रेकरिंग डिपॉजिट? जानिए बेस्ट ऑफर्स और इंटरेस्ट रेट के बारे में सबकुछ

8 प्लेटफॉर्म और बेहतर कनेक्टिविटीबिजवासन को एक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और इस रेलवे स्टेशन में 8 प्लेटफॉर्म होंगे। फिलहाल बिजवासन एक छोटा रेलवे स्टेशन है और इस रेलवे स्टेशन में सिर्फ 2 ही प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट के पास होने की वजह से इस रेलवे स्टेशन को काफी बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

इन राज्यों से आएंगी ट्रेनेंदिल्ली के द्वारका क्षेत्र में मौजूद बिजवासन दिल्ली-रेवाड़ी रेल लाइन पर पड़ता है। एक बार रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां 4 विभिन्न राज्यों की ट्रेनें रुका करेंगी। यहां महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों की ट्रेनें रुका करेंगी और इससे पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ट्रैफिक और भीड़भाड़ में भी कमी देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited