दिल्ली की महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2500 रुपये, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा लाभ, जान लें नियम
राज्य सरकार ने घोषणा कर बताया कि जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ‘महिला समृद्धि योजना’ का लाभ मिलने लगेगा। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा? आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की लगभग 15 लाख महिलाओं को इस योजना से स्पष्ट तौर पर लाभ मिलेगा।

दिल्ली की महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2500 रुपये, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
Mahila Samriddhi Yojana Rules: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च 2025 को दिल्ली की महिलाओं को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने घोषणा कर बताया कि जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ‘महिला समृद्धि योजना’ का लाभ मिलने लगेगा। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा? आइये जानते हैं।
15 लाख महिलाओं को लाभ
दिल्ली सरकार द्वारा हर महीने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के माध्यम से दिल्ली की महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2500 रुपये ट्रान्सफर किये जायेंगे। हालांकि ये पैसे सभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे और पात्रता संबंधित कुछ आवश्यक नियम भी तय किये गए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और मौजूदा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की लगभग 15 लाख महिलाओं को इस योजना से स्पष्ट तौर पर लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं कि योजना की पात्रता से संबंधित आवश्यक नियम क्या हैं और किन महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
इन्हें नहीं मिलेंगे हर महीने 2500
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा ‘महिला समृद्धि योजना’ के लिए पात्रता संबंधित नियम तय किये गए हैं। पात्रता संबंधित नियमों के अनुसार ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की सालाना कमाई 3 लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, ऐसी महिलाएं जिनके पास BPL यानी गरीबी रेखा से नीचे वाला पीला कार्ड नहीं है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य नियमों के साथ ही उम्र संबंधित नियम भी तय किये गए हैं। ऐसी महिलाएं, जिनकी उम्र 21 से 59 वर्ष के बीच है, केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 5 साल तक राज्य में रहने की अनिवार्यता भी तय की है। इसका मतलब ये है कि ऐसी महिलाओं, जिनका वोटर आईडी कार्ड 5 साल के भीतर ही बना है, को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

सिर्फ रात में लागू होते हैं ट्रेन के ये नियम, मुसीबत में पड़ने से पहले जानना जरूरी

KYC के लिए ग्राहकों को बार-बार न करें कॉल, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों को दी हिदायत

ट्रेन चलने के 10 मिनट पहले मिल जाएगी कंफर्म टिकट, वो भी Tatkal से कम कीमत पर, जानें ट्रिक

दिल्ली में कब से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख नहीं इतने रुपये तक इलाज होगा फ्री

महाराष्ट्र में महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपये, सामने आया ये बड़ा अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited