New LIC Policy: बच्चों की पढ़ाई के लिए तैयार करें मोटा फंड, LIC ने शुरू की नई स्कीम

New LIC Amritbal Policy: पॉलिसी में प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 30 दिन और अधिकतम आयु 13 वर्ष होनी चाहिए। इस पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। इस स्कीम में निवेश कर आप अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त फंड तैयार कर सकते हैं।

LIC launches Amritbal policy

LIC launches Amritbal policy

New LIC Amritbal Policy: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बच्चों के लिए अमृतबल नाम से पॉलिसी लॉन्च की है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है। इसे माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर खरीद सकते हैं। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि निवेश करके आप अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त फंड तैयार कर सकें।

पॉलिसी खरीदने की उम्र

पॉलिसी में प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 30 दिन और अधिकतम आयु 13 वर्ष होनी चाहिए। मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। आपको बता दें कि सिंगल प्रीमियम के लिए न्यूनतम पॉलिसी अवधि 5 वर्ष और सीमित प्रीमियम भुगतान के लिए 10 वर्ष है। सीमित और सिंगल प्रीमियम भुगतान के लिए अधिकतम पॉलिसी अवधि 25 वर्ष है। इस पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।

प्रीमियम का भुगतान

पॉलिसी का प्रीमियम मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर जमा किया जा सकता है। न्यूनतम किस्त राशि क्रमश 5000 रुपये, 15000 रुपये, 25000 या 50000 रुपये हो सकती है। सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम पेमेंट के तहत उपलब्ध दो विकल्पों के अनुसार 'मृत्यु पर बीमा राशि' चुनने का विकल्प होगा। बच्चे की जरूरतों के आधार पर विकल्पों को सावधानीपूर्वक चुना जाना चाहिए क्योंकि योजना के तहत प्रीमियम और लाभ चुने गए विकल्प के अनुसार होंगे और बाद में किसी भी बदलाव के अधीन नहीं होंगे।

सीमित प्रीमियम भुगतान

विकल्प 1: वार्षिक प्रीमियम का अधिक या मूल बीमा राशि का सात गुना

विकल्प II: वार्षिक प्रीमियम या मूल बीमा राशि का 10 गुना से अधिक।

सिंगल प्रीमियम भुगतान

विकल्प III:सिंगल प्रीमियम या मूल बीमा राशि का 1.25 गुना से अधिक

विकल्प IV: सिंगल प्रीमियम का 10 गुना

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited