मुफ्त में AI के मजे लेंगे iPhone यूजर्स, OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT मोबाइल ऐप, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Microsoft's OpenAI launches ChatGPT app for IOS: माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली OpenAI ने आईओएस के लिए चैटजीपीटी ऐप लॉन्च किया है ताकि यूजर्स चलते-फिरते चैटबॉट का उपयोग कर सकें। कंपनी ने कहा है कि वे जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी चैटजीपीटी ऐप लॉन्च करने वाले हैं।

Updated May 19, 2023 | 03:50 PM IST

artificial intelligence, ai, openai, chatgpt, iphone, ios

चैटजीपीटी में चैट हिस्ट्री को डिजेबल कर पाएंगे यूजर्स

Microsoft's OpenAI launches ChatGPT app for IOS: माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली OpenAI ने आईओएस के लिए चैटजीपीटी ऐप लॉन्च किया है ताकि यूजर्स चलते-फिरते चैटबॉट का उपयोग कर सकें। कंपनी ने कहा है कि वे जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी चैटजीपीटी ऐप लॉन्च करने वाले हैं। ओपनएआई ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, चैटजीपीटी ऐप उपयोग करने के लिए मुफ्त है और आपके हिस्ट्री को सभी डिवाइस पर सिंक करता है। यह वॉयस इनपुट को सक्षम करते हुए हमारे ओपन-सोर्स स्पीच-रिकग्निशन सिस्टम व्हिस्पर को भी एकीकृत करता है।

फिलहाल अमेरिका में ही मिलेगी सुविधाएं

चैटजीपीटी प्लस ग्राहकों को जीपीटी-4 की क्षमताओं तक विशेष पहुंच, सुविधाओं तक जल्दी पहुंच आईओएस पर प्रदान करता है। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली फर्म ने अमेरिका में ऐप का रोलआउट शुरू कर दिया है और कहा है कि आने वाले हफ्तों में इसका विस्तार अन्य देशों में किया जाएगा।

ओपनएआई ने चैटजीपीटी में किया जरूरी अपडेट

इसके अलावा, ओपनएआई ने कहा कि आईओएस के लिए चैटजीपीटी ऐप के लॉन्च के साथ, यह अत्याधुनिक शोध को लोगों को सशक्त बनाने वाले उपयोगी टूल में बदलकर अपने मिशन की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है। अप्रैल में, ओपनएआई ने एक नया अपडेट शुरू किया जो यूजर्स को अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी में अपने चैट हिस्ट्री को डिजेबल करने की अनुमति देता है।

यूजर्स की बातचीत का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी कंपनी

ओपनएआई ने कहा, चैट हिस्ट्री विकल्प को डिजेबल करने पर यह यूजर्स की पिछली बातचीत को सेव नहीं करेगा और उन बातचीत का उपयोग अपने मॉडलों को प्रशिक्षित करने और सुधारने के लिए नहीं करेगा।

यूजर्स को चैट हिस्ट्री बंद करने का मिलेगा ऑप्शन

ओपनएआई ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, हमने चैटजीपीटी में चैट हिस्ट्री को बंद करने की विकल्प पेश किया है। चैट हिस्ट्री डिजेबल होने पर शुरू होने वाली बातचीत का उपयोग हमारे मॉडल को प्रशिक्षित करने और सुधारने के लिए नहीं किया जाएगा, और हिस्ट्री साइडबार में दिखाई नहीं देगा।
आईएएनएस इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited