PM Suryaghar Yojana: मॉडल सौर गांव को मिलेंगे एक करोड़, सरकार ने जारी की पीएम-सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की गाइडलाइंस
PM Suryaghar Yojana: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRI) ने बयान में कहा कि योजना के कॉम्पोनेंट के रूप में पूरे भारत में हर जिले में मॉडल सौर गांव बनाने पर जोर दिया गया है। दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत विचार करने के लिए एक गांव का राजस्व गांव होना चाहिए।
सरकार ने जारी की पीएम-सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की गाइडलाइंस
PM Suryaghar Yojana: सरकार ने सोमवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ‘मॉडल सौर गांव’ के क्रियान्वयन के लिए परिचालन दिशानिर्देश जारी किए। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRI) ने बयान में कहा कि योजना के कॉम्पोनेंट के रूप में पूरे भारत में हर जिले में मॉडल सौर गांव बनाने पर जोर दिया गया है। इसका मकसद सौर ऊर्जा की स्वीकार्यता को बढ़ावा देना और ग्रामीण समुदायों को ऊर्जा जरूरतों में आत्मनिर्भर बनाना है।
800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए
मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए 800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें चुने गए प्रत्येक मॉडल सौर गांव को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। एमएनआरई ने मॉडल सौर गांव के क्रियान्वयन के लिए योजना दिशानिर्देश नौ अगस्त, 2024 को अधिसूचित किए थे। गांवों का चयन एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के जरिए होगा। इसमें जिला-स्तरीय समिति गांव का चयन करेगी। उसके छह महीने बाद स्थापित समग्र वितरित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के आधार पर गांवों का मूल्यांकन किया जाएगा।
कौन करेगा निगरानी
दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत विचार करने के लिए एक गांव का राजस्व गांव होना चाहिए। इसकी आबादी 5,000 (या विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए 2,000) से अधिक हो। इस योजना का कार्यान्वयन राज्य/केंद्रशासित प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी जिला स्तरीय समिति की निगरानी में करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि चयनित गांव प्रभावी ढंग से सौर ऊर्जा समुदायों में परिवर्तित हो जाएं। ये देशभर के अन्य गांवों के लिए मॉडल के रूप में काम करेंगे।
भारत सरकार ने 29 फरवरी, 2024 को पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य छतों पर लगने वाले सौर संयंत्रों की क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाना और आवासीय घरों को बिजली उत्पादन के लिए सशक्त बनाना है। इस योजना का परिव्यय 75,021 करोड़ रुपये है और इसे 2026-27 तक लागू किया जाना है। (इनुपट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Post Office Schemes: मोटी कमाई के लिए ये पोस्ट ऑफिस योजनाएं हैं बेस्ट, मिलेगा 7% सालाना से ज्यादा ब्याज जब करेंगे इन्वेस्ट
My Aadhaar: UIDAI ने बढ़ाई डेडलाइन, जानें अब कब तक मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं आधार
EPFO: PF अकाउंट वालों को अनेक तरह की मिलती है पेंशन, आपके लिए कौन सी है बेहतर
Ayushman Bharat: आयुष्मान कार्ड से इन गंभीर बीमारियों का करवा सकते हैं इलाज, ऐसे करें अप्लाई
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स से हर महीने अकाउंट में आयेंगे पैसे, जब करेंगे SWP का इस्तेमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited