PM आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल से अपने घर के लिए करें आवेदन, जानें कैसे

PMAY: भारत में बहुत से लोगों के सर पर अभी भी अपनी छत नहीं है। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जाती है। योजना के तहत घर बनवाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 2.5 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। हाल ही में इस योजना में एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। आइये जानते हैं कि PMAY में अब क्या बदलाव किये गए हैं।

PMAY

PM आवास योजना में बड़ा बदलाव

PMAY: अपना घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है। अपना घर खरीदने में अक्सर लोगों को काफी समय लग जाता है। दूसरी तरफ देश में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपना घर बनवाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे लोगों का अपना घर का सपना पूरा करने और उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जाती है। अब हाल ही में योजना में बड़ा बदलाव करते हुए एक मोबाइल ऐप पेश किया गया है।

PMAY के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

आपको बता दें कि अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana ) के लिए केवल ऑफलाइन माध्यमों से ही आवेदन किया जा सकता था। लेकिन अब नया मोबाइल ऐप लॉन्च होने के बाद लोग इस योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर पायेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किये गए मोबाइल ऐप का नाम ‘आवास प्लस 2024’ है। इस ऐप का इस्तेमाल करके अब आप आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर के लिए आवेदन कर पायेंगे।

यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल

PMAY के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

‘आवास प्लस 2024’ ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस ऐप को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद आप आवेदन की प्रक्रिया, योजना के नियम और यहां तक कि लाभार्थियों की सूची भी देख सकते हैं। ऐप में आवेदन से संबंधित आवश्यक जानकारी और डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे। इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जानकारी वेरीफाई होने के बाद अगर आप पात्र हैं तो सरकार द्वारा आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जायेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited