Wildlife Tourism: तेंदुओं को करीब से देखने का मौका, ये होगी लोकेशन, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Wildlife Tourism: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव तेंदुआ सफारी शुरू करने की योजना बना रहा है। योजना के तहत 30 हेक्टेयर का एक बाड़ा विकसित किया जाएगा, जो पर्यटकों के अनुभव और पशु कल्याण को बढ़ाएगा। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सालाना लगभग 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करता है।

Sanjay Gandhi National Park
Sanjay Gandhi National Park: घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान तेंदुए की सफारी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महाराष्ट्र मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने हाल ही में इस पहल की घोषणा की है।
इस पहल का लक्ष्य बचाई गई और पुनर्वासित तेंदुओं को देखने का एक दुर्लभ मौका प्रदान करने जा रहा है। यहां मूल वातावरण में पर्यटकों द्वारा शायद ही कभी तेंदुओं को ऐसे देखा गया हो। मालूम हो कि वर्तमान में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में बाघ और शेर सफारी होती है।
यह परियोजना पर्यटकों को तेंदुओं को करीब से देखने की सुविधा प्रदान करेगी और साथ ही जानवरों को एक सुरक्षित, समृद्ध आवास भी प्रदान करेगी। परियोजना की अनुमानित लागत 5 करोड़ रुपये है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे पर्यटन और राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
बता दें कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सालाना लगभग 20 लाख आगंतुकों को आकर्षित करता है। तेंदुए की सफारी के जुड़ने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। संजय राष्ट्रीय उद्यान में बंगाल टाइगर, तेंदुआ, चित्तीदार हिरण, सांभर, जंगली सूअर, नीलगाय, चिंकारा, साही और गोह जैसे जानवर पाए जाते हैं। गौर कभी भारत के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते थे, लेकिन साल 1997 में वे लुप्त हो गए। साल 2023 में, सतपुड़ा और कान्हा टाइगर रिजर्व से 43 गौरों को पार्क में फिर से लाया गया, अब यहां यह अद्भुत जानवर फिर से है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

IRCTC: 4 दिन में कर लें जगन्नाथ पुरी से लेकर चिल्का तक की सैर, बस इतना है किराया

Amrit Udyan: चरम पर रहती है खूबसूरती, घूम आएं अमृत उद्यान, ऐसे करें बुकिंग, जानें क्या है टाइमिंग

IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का सुनहरा मौका, रहने से लेकर खाने पीने तक की नो टेंशन, सिर्फ इतना होगा खर्चा

खुल गया पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग, असम के काजीरंगा में बसी है जन्नत, फटाफट बना लो घूमने का प्लान

रोडट्रिप का बना रहे हैं प्लान? गुड़गांव के बेहद पास हैं ये 3 जगहें, मंजिल के साथ लें सफर का मजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited