Hidden Ghat Haridwar (photo: canva)
Haridwar Tourism: घूमने-फिरने के लिए अगर आप कम भीड़ वाली शांत ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो गंगा नदी के तट पर बना चंडी घाट आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल हो सकता है। हरिद्वार, उत्तराखंड में स्थित एक छिपा हुआ रत्न चंडी घाट आपको आध्यात्मिक शांति और सुकून देगा। माना जाता है कि यहां पवित्र जल में स्नान से आध्यात्मिक शुद्धि होती है। चंडी घाट की सीढ़ियाँ सीधे गंगा नदी तक जाती हैं जहां श्रद्धालु दिव्य स्नान करने के लिए आते हैं।
कई प्राचीन मंदिर चंडी घाट के पास स्थित हैं जो विशेष रूप से इसे धार्मिक महत्व प्रदान करते हैं। इस क्षेत्र की धार्मिक विरासत अद्वितीय है जहां शांति, मंत्रों की गूंज वातावरण को अत्यंत मनमोहक और दिव्य बनाते हैं। श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभवों से भरपूर गंगा आरती का हिस्सा यहां जाकर आप बन सकते हैं।
अगर आप धार्मिक यात्राओं या आध्यात्मिक अनुभवों में रुचि रखते हैं तो गंगा आरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। गंगा नदी की पवित्रता के साथ ही अगर आप आध्यात्मिक शांति की तलाश में हैं तो फिर यह जगह बेस्ट है। परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं। शहर की भागम-भाग से दूर यहां आप 2 पल सुकून का पा सकते हैं।
चंडी घाट हरिद्वार के धार्मिक वातावरण का एहसास करा देगी। अगर आप यहां जाने का मन बना चुके हैं तो जान लें कि हरिद्वार के मुख्य धार्मिक स्थलों के पास ही चंडी घाट स्थित है जहां पैदल या स्थानीय परिवहन की मदद से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।