यात्रा

IRCTC Tour Package 2025: चलें भूटान-जहां सुकून ही जिंदगी है, सिर्फ इतना होगा खर्चा, जानें डिटेल्स

IRCTC Tour package: आईआरसीटीसी ने बेहद ही आकर्षक और किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको भूटान घूमने का मौका मिल रहा है। खर्चे- खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है जिसे जानकर आप भी फटाफट से पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

Bhutan tour package (photo: canva)

Bhutan tour package (photo: canva)

IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी ने 'BHUTAN-THE LAND OF HAPPINESS EX LUCKNOW' नाम से बेहद ही आकर्षक और शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको भूटान की यात्रा करने का मौका मिल रहा है। प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत के लिए ये देश दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित करता है। ऐसे में आप भी इस बार परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर भूटान जाने का प्लान कर सकते हैं। टाइगर नेस्ट मोनेस्ट्री, पुनाखा ज़ोंग, थिम्फू बुद्धा पॉइंट राष्ट्रीय संग्रहालय भूटान में स्थित सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक स्थल हैं जहां आप इस पैकेज के तहत जा सकते हैं। इसके अलावा लोक नृत्य, रंग-बिरंगे त्योहार जैसे त्सेचू भी यहां आपको देखने को मिल सकता है। योग, मेडिटेशन और मोनेस्ट्री स्टे जैसी गतिविधियां आपको सुकून देने का काम करेंगी।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 1 नवंबर 2025 को लखनऊ से सुबह 7:40 बजे उड़ान भरें। सुबह 9:20 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरें। कोलकाता हवाई अड्डे पर अपना सामान लें। पारो जाने के लिए हवाई अड्डे पर दोबारा चेक-इन करें। इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और दोपहर 1:20 बजे कोलकाता से उड़ान भरें, दोपहर 3:00 बजे पारो पहुंचें।

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है। अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाला टूर गाइड भी आपकी मदद के लिए रहेगा। सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 95600 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: 85300 और 85000 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तके बच्चों के लिए किराया 79100 तय किया गया है।

इस पैकेज का कोड NLO36 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 8287930902, 8287930922, 9236367954 संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा
प्रभात शर्मा Author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला... और देखें

End of Article