IRCTC Tour Package: IRCTC करा रहा थाईलैंड की सैर, जानें किराया और पैकेज से जुड़ी जानकारियां

IRCTC थाइलैंड घूमने का मौका दे रहा है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने थाईलैंड के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है।

author-479260059

Updated May 29, 2023 | 11:27 AM IST

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और इस गर्मी की छुट्टी में आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थाईलैंड आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। IRCTC थाइलैंड घूमने का मौका दे रहा है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने थाईलैंड के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को IRCTC सस्ते में थाइलैंड घूमा रहा है।

2 जून से शुरू होगा टूर

IRCTC का यह टूर पैकेज 2 जून से शुरू होगा। टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा। इस टूर पैकेज के जरिए आपको थाईलैंड घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज का आनंद उठा कर टूरिस्ट कोरल द्वीप, पटाया और बैंकॉक की सैर कर सकेंगे। इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी।

कितना करना होगा खर्च

अगर आप अकेले ट्रैवल करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज के लिए आपको 54,100 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 46,400 रुपये का किराया देना होगा और तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति 46,400 रुपये का किराया देना होगा। वहीं बच्चों के लिए बेड के साथ किराया 44,300 रुपये और बिना बेड के 38,900 रुपये देना होगा।

कैसे कराएं बुकिंग

इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, 8595904072, 8595938067, 8595904079 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited