Xiaomi का साल 2022 का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन अब हुआ इतना सस्ता, जानें नई कीमत

Xiaomi 12 Pro की कीमत भारत में घटा दी गई है। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है।

Xiaomi 12 Pro

Xiaomi 12 Pro

Xiaomi ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro की कीमत घटा दी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपये तक घटाई गई है। स्मार्टफोन की नई कीमत को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अब ये फ्लैगशिप शाओमी स्मार्टफोन Pixel 7 और OnePlus 10T 5G जैसे स्मार्टफोन्स से मुकाबला करेगा।

नई कीमत और ऑफर्स

Xiaomi 12 Pro 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वाले दो वेरिएंट में आता है। चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने 8GB वेरिएंट को 62,999 रुपये और 12GB वेरिएंट को 66,999 रुपये में लॉन्च किया था। फिलहाल 8,000 रुपये की कटौती के बाद इनकी कीमतें क्रमश: 54,999 रुपये और 58,999 रुपये हो गई है।

इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और लाइट पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। शाओमी द्वारा ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Xiaomi 12 Pro पर ग्राहक ICICI बैंक कार्ड्स के जरिए 3,000 रुपये और HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए 3,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,500 रुपये तक की छूट भी दे रही है।

Xiaomi 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB है। साथ ही इस हैंडसेट में Harmon Kardon का क्वॉड-स्पीकर भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP वाइड एंगदल प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है।

Xiaomi 12 Pro 5G की बैटरी 4600mAh की है और इसमें 120W HyperCharge टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि बूस्ट मोड में इसे फुल चार्ज करने में महज 18 मिनट लगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited