Indian AI Model: क्या चंद्रयान-3 की तरह कम लागत बनेंगे भारत में एआई मॉडल? जानिए क्या बोले अश्विनी वैष्णव
Indian AI Model: केंद्रीय इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा किहमारे युवा उद्यमी, स्टार्टअप, शोधकर्ता वास्तव में इनोवेशन का वह अगला स्तर हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिससे लागत कम होगी। हम चंद्रयान-3 की तरह कम लागत में AI मॉडल बनाएंगे।

अब भारत में भी बनेंगे सस्ते एआई मॉडल! (तस्वीर-PTI, Meta AI)
Indian AI Model: केंद्रीय इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कम लागत पर कृत्रिम मेधा (AI) का विकास करने की भारत की इनोवेशन क्षमता दर्शाने के लिए बुधवार को बेहद कम लागत पर संचालित ‘चंद्रयान-3’ का जिक्र किया। दिग्गज AI कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सैम आल्टमैन के साथ एक पैनल चर्चा में वैष्णव ने चंद्रयान-3 अभियान का हवाला दिया।
वैष्णव ने कहा कि हमारे युवा उद्यमी, स्टार्टअप, शोधकर्ता वास्तव में इनोवेशन का वह अगला स्तर हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिससे लागत कम होगी। हमारे देश ने कई अन्य देशों की तुलना में बहुत कम लागत पर चंद्रमा पर यान भेजा। भारत के चंद्रयान-3 अभियान पर 600 करोड़ रुपये की लागत आई थी जबकि अन्य देशों ने चंद्रमा पर अपने अंतरिक्ष यान भेजने पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं।
ChatGPT टूल बनाने वाली कंपनी OpenAI के संस्थापक आल्टमैन ने दो साल पहले कम लागत वाले आधारभूत मॉडल के विकास की भारत की क्षमता पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब आल्टमैन का नजरिया बदल गया है और वह भारत को एआई क्रांति में एक संभावित अगुवा के रूप में देखने लगे हैं।
वैष्णव ने कहा कि भारत अब AI विकास की पूरी पारिस्थितिकी तैयार करने पर काम कर रहा है, जिसमें खुद चिपसेट बनाना, कम लागत पर कंप्यूटिंग सुविधा प्रदान करना और साथ ही डेटा सेट पर काम करना शामिल है।
सरकार भारतीय उद्यमों और स्टार्टअप को 1.6 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटे की लागत पर जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) वाले हाई-एंड कंप्यूटर तक पहुंच दे सकती है जो फिलहाल भारतीय फर्मों के लिए छह डॉलर प्रति घंटे से अधिक है।
आल्टमैन ने कहा कि एक बुद्धिमत्ता इकाई की लागत इस साल के अंत तक 10 गुना कम हो जाएगी। ऑल्टमैन की इस बात पर वैष्णव ने कहा कि लागत कम करने के लिए नवाचार दुनिया में कहीं से भी आ सकता है और भारत की इसमें अहम भूमिका होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

8,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार कैमरा फोन, दो दिन चलेगी बैटरी!

Oppo F29 Pro 5G: डैमेज-प्रूफ बॉडी के साथ आता ओप्पो का नया स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले भी धांसू

Grok AI: गाली-गलौच मामले में सरकार का हस्तक्षेप, एआई चैटबॉट की होगी जांच

सरकार की बड़ी कार्रवाई, एक झटके में बंद किए 1,298 से ज्यादा ऑनलाइन सट्टेबाजी-गेमिंग वेबसाइट लिंक

इंडिया एआई मिशन और गेट्स फाउंडेशन मिलकर करेंगे काम, जल्द होगा एमओयू: अश्विनी वैष्णव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited