भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे बड़ा QD Mini LED TV, कीमत 30 लाख रुपये
TCL QD Mini LED TV: इस टीवी में 115 इंच की 4K रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन के साथ HDR5000 निट्स, HDR10+, TUV ब्लू लाइट और TUV फ्लिकर फ्री जैसे फीचर्स का सपोर्ट है। TCL का यह टीवी पेटेंट T-Screen Ultra टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

TCL QD Mini LED TV
TCL QD Mini LED TV: TCL ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा QD Mini LED TV लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टटीवी 115 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। टीवी ऐसे दमदार फीचर्स से लैस है जो आपको घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देंगे। इसके साथ AI पावर्ड प्रोसेसर और हाई-फाई ऑडियो सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में।
ये भी पढ़ें: Whatsapp पर आए कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो कॉल-फोटो शेयर करने का अंदाज, जानें इस्तेमाल का तरीका
QD Mini LED TV की कीमत और उपलब्धता
TCL के इस 115 इंच QD Mini LED TV की कीमत 29,99,990 रुपये है। यानी इसे खरीदने के लिए आपको करीब 30 लाख रुपये खर्च करने होंगे। यह टीवी रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस प्रीमियम टीवी के साथ कंपनी सीमित समय के लिए 75 इंच का QLED TV फ्री दे रही है। इस टीवी के साथ एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है। TCL QD Mini LED TV को सिनेमा और गेमिंग का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है।
TCL QD Mini LED TV के दमदार फीचर्स
इस टीवी में 115 इंच की 4K रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन के साथ HDR5000 निट्स, HDR10+, TUV ब्लू लाइट और TUV फ्लिकर फ्री जैसे फीचर्स का सपोर्ट है।
पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी
TCL टीवी में AiPQ Pro प्रोसेसर दिया है, जो AI पावर्ड टेक्नोलॉजी के जरिए वीडियो, पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है। ऑडियो के लिए इसमें ONKYO 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम मिलता है, जो सिनेमा-ग्रेड एक्सपीरियंस देता है।
गेमिंग के लिए खास
गेमिंग लवर्स के लिए इस टीवी में Game Master टेक्नोलॉजी, ALLM (Auto Low Latency Mode) और Multi-View 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Multi-View 2.0 की मदद से आप एक साथ दो अलग-अलग कंटेंट प्ले कर सकते हैं।
T-Screen Ultra टेक्नोलॉजी
TCL का यह टीवी पेटेंट T-Screen Ultra टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह ब्रांड का अब तक का सबसे एडवांस टीवी है, जो हर डिटेल में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Meta करेगा भीषण छंटनी, 3000 से ज्यादा कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Google Pixel 9A की इतनी हो सकती है कीमत, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

CSIR-SERC ने लघु उद्योग भारती के सदस्य को सुरक्षा बूथ की तकनीक किया ट्रांसफर

Apple जल्द लेकर आ सकता है किफायती iPhone SE4, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

Reliance Jio Rs 445 plan: JIO ले आई 445 रु वाला नया प्लान, कॉलिंग-डेटा के साथ FREE मिलेगा सोनी लिव Zee5 समेत 10 OTT का सब्सक्रिप्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited