Fraudulent Call: धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने के सिस्टम ने बचाए लोगों के 2500 करोड़ रु, रोज 1.35 करोड़ कॉल कर रहा ब्लॉक
Fraudulent Call Blocking System: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसने अब तक लोगों की 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाने में मदद की है। मंत्री ने कहा कि ज्यादातर फर्जी कॉल देश के बाहर के सर्वर से आते हैं और सिस्टम ऐसी ज्यादातर धोखाधड़ी वाली कॉल को रोकने में सक्षम हैं।
धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने का सिस्टम
- धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने का सिस्टम लगा
- शानदार कर रहा काम
- रोज 1.35 करोड़ कॉल कर रहा ब्लॉक
Fraudulent Call Blocking System: सरकार ने धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने के लिए टेक्निकल सिस्टम तैनात किया है, जो रोजाना ऐसी 1.35 करोड़ कॉल को रोक रहा है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसने अब तक लोगों की 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाने में मदद की है। मंत्री ने कहा कि ज्यादातर फर्जी कॉल देश के बाहर के सर्वर से आते हैं और सिस्टम ऐसी ज्यादातर धोखाधड़ी वाली कॉल को रोकने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें -
कभी फुटपाथ पर थी इनकी दुकान, अब छठी पीढ़ी की भी दसों उंगलियां 'गोल्ड' में
2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाई
सिंधिया ने कहा, ''आपके फोन पर आने वाली मार्केटिंग कॉल और धोखाधड़ी वाली कॉल से निपटने के लिए हमने एक फुल सिस्टम लागू किया है। हमारे दूरसंचार विभाग के धोखाधड़ी का पता लगाने वाले नेटवर्क ने आज 'संचार साथी' और 'चक्षु' के की मदद से लोगों की लगभग 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाई है।''
उन्होंने कहा कि इन प्रणालियों के कारण करीब 2.9 लाख फोन नंबर बंद हो गए हैं और करीब 18 लाख हेडर ब्लॉक हो गए हैं, जिनका इस्तेमाल संदेश भेजने के लिए किया जाता था।
520 एजेंसियों को शामिल किया गया
मंत्री ने कहा कि इसके अलावा ऐसे धोखेबाज जो भारत के बाहर के सर्वर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन खुद को +91 नंबर (भारतीय नंबर) के रूप में पेश करते थे, उनकी पहचान भी की जा रही है। उन्होंने बताया, ''हमने ऐसे सॉफ्टवेयर लगाए हैं जो इन कॉल को रोकते हैं। जो औसतन प्रतिदिन 1.35 करोड़ ऐसे कॉल को ब्लॉक कर रहे हैं।''
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक नया सॉफ्टवेयर लगाया है, जिसमें वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ ही बैंकों को भी जोड़ रही है। सिंधिया ने कहा कि 520 एजेंसियों को इसमें शामिल किया गया है।
BSNL पर नई अपडेट
मंत्री ने अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि मई तक आत्मनिर्भर बीएसएनएल 5जी और अप्रैल तक संतृप्ति योजना के तहत सभी के लिए 4जी शुरू करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।
साथ ही दिसंबर तक दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत बचे हुए सभी नियमों को अधिसूचित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल 4जी के लिए एक लाख बेस स्टेशन बनाने की योजना पर काम चल रहा है, जिसमें से 50,000 टावरों का निर्माण पूरा हो चुका है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
व्हॉट्सऐप का ये नया फीचर बदलेगा चैट लिस्ट को मैनेज करने का तरीका, जानें कैसे आएगा काम
Foldable iPhone: Samsung को चिढ़ाएगा Apple! आ रहा फोल्डेबल iPhone, क्या छिड़ेगी जंग
BGMI की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया धांसू मोबाइल गेम, खासियत जान तुरंत कर लेंगे डाउनलोड
UPI: रुपए क्रेडिट कार्ड पर UPI का लेनदेन हुआ दोगुना, जानें कहां पहुंचा आंकड़ा
धमाल मचाने आ रहा नया Oneplus स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक, बैटरी-प्रोसेसर होंगे लाजवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited