SoftBank और OpenAI ने मिलाया हाथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ाने के लिए करेंगे काम

SoftBank, OpenAI to offer AI services in Japan: सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन और ओपनएआई के प्रमुख सैम अल्टमैन ने तोक्यो में एक कार्यक्रम में अपने सहयोग के बारे में जानकारी दी और जापानी कंपनियों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। ऑल्टमैन ने हाल ही में घोषित ‘'डीप रिसर्च’’ के बारे में बात की, जो चैटजीपीटी को अधिक जटिल काम करने में सक्षम बनाता है।

सॉफ्टबैंक ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ मासायोशी सोन और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Photo: Pool/AFP)

सॉफ्टबैंक ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ मासायोशी सोन और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Photo: Pool/AFP)

SoftBank, OpenAI to offer AI services in Japan: जापान के टेक दिग्गज सॉफ्टबैंक ग्रुप और ओपनएआई ने अपनी एआई साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए एसबी ओपनएआई जापान नामक 50-50 हिस्सेदारी वाली कंपनी की स्थापना की सोमवार को घोषणा की। सॉफ्टबैंक ने कहा कि वह अपनी कंपनियों में क्रिस्टल को एकीकृत करने के लिए हर वर्ष तीन अरब डॉलर खर्च करने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर कैसे शेयर करें Instagram Reels, एक क्लिक में होगा काम

सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन और ओपनएआई के प्रमुख सैम अल्टमैन ने तोक्यो में एक कार्यक्रम में अपने सहयोग के बारे में जानकारी दी और जापानी कंपनियों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

सोन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सर्विस ‘क्रिस्टल’ का इस्तेमाल कंपनियों द्वारा योजना बनाने, विपणन, ईमेल और पुराने स्रोत कोड का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। ‘क्रिस्टल’ का सबसे पहले इस्तेमाल सॉफ्टबैंक समूह कंपनियों में शुरू किया जाएगा, जिसमें सेमीकंडक्टर व सॉफ्टवेयर कंपनी ‘आर्म’ और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा ‘पेपे’ शामिल हैं।

ऑल्टमैन ने हाल ही में घोषित ‘‘डीप रिसर्च’’ के बारे में बात की, जो चैटजीपीटी को अधिक जटिल काम करने में सक्षम बनाता है। इसमें वेब ब्राउज कर रिपोर्ट तैयार करना और किसी व्यक्ति की तुलना में कहीं अधिक तेजी से हजारों स्रोतों को ढूंढना शामिल है। उन्होंने कहा कि जापान में डीप रिसर्च जापानी भाषा में उपलब्ध होगा।

ऑल्टमैन ने कहा, ‘‘ सॉफ्टबैंक के साथ यह साझेदारी जापान से शुरू होते हुए दुनिया की कुछ सबसे प्रभावशाली कंपनियों में परिवर्तनकारी एआई लाने के हमारे दृष्टिकोण को गति प्रदान करेगी।’’ गौरतलब है कि हाल ही में चीन द्वारा पेश किए गए ‘डीपसीक’ की घोषणा से प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कोलाहल मचा है कि वह बहुत ‘स्मार्ट’ लेकिन कम लागत वाली एआई लेकर आया है

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited