टेक एंड गैजेट्स

18 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा यह धांसू फोन, शानदार डिस्प्ले के साथ ही 256GB स्टोरेज

Motorola Edge 50 Fusion: पिछले महीने ही फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फेस्टिव सेल का आयोजन हुआ था जो कि अब खत्म हो चुका है लेकिन ऑफर्स अभी भी जारी हैं। Flipkart Big Billion Days के खत्म होने के बाद भी मोटोरोल का यह फोन बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है, जबकि इसे 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion Flipkart Offer/Photo-Motorola

Flipkart की Big Billion Days सेल खत्म हो चुका है, लेकिन ऑफर्स अब भी जारी हैं। अगर आप बजट में एक स्टाइलिश Motorola स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। फिलहाल Flipkart पर Motorola Edge 50 Fusion पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसकी कीमत 18,000 रुपये से भी कम हो गई है।

Motorola Edge 50 Fusion Flipkart डील

Motorola Edge 50 Fusion भारत में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह Flipkart पर 18,999 रुपये में लिस्टेड है, यानी इसमें 4,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही, पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप और भी बचत कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi: आपको 21वीं किस्त के पैसे आपको मिलेंगे या नहीं, घर बैठे ऐसे चेक करें

Motorola Edge 50 Fusion- डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Motorola Edge 50 Fusion में 6.7-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और Adreno 710 GPU दिया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

सरकारी चेतावनी! क्या आपके मोबाइल पर आया भारत सरकार का यह अलर्ट मैसेज, जानें क्या करना है तुरंत

Motorola Edge 50 Fusion- कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article