Government Warning For All Users/Photo- Timesnowhindi
त्योहारी सीजन के बीच भारत सरकार ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट मैसेज भेजा है। इस बार का यह मैसेज दूरसंचार विभाग की ओर से भेजा गया है, जिसमें लोगों से बॉटवेयर से बचने के लिए बॉट रिमूवल टूल डाउनलोड करने की अपील की गई है। सबसे खास बात यह है कि ये टूल फ्री हैं जिन्हें आप सरकार की साइट से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। आइए इस मैसेज और अलर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
यह मैसेज दूरसंचार विभाग की ओर से भेजा जा रहा है। मैसेज में लोगों को साइबर सुरक्षित रहने के लिए सचेत किया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अपने डिवाइस को बॉटनेट संक्रमण (botnet infection) और मालवेयर से सुरक्षित रखने के लिए, सीईआरटी-इन (CERT-In), जो कि भारत सरकार की एक संस्था है, csK.gov.in वेबसाइट से "फ्री बॉट रिमूवल टूल" डाउनलोड करें।
यह एक सरकारी पहल है जिसे साइबर स्वच्छता केंद्र या बॉटनेट क्लीनिंग एंड मालवेयर एनालिसिस सेंटर के नाम से जाना जाता है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को मुफ्त में टूल्स और जानकारी प्रदान करके डिजिटल उपकरणों को सुरक्षित बनाना है। यह मैसेज इस बात पर जोर देता है कि डिजिटल खतरों से बचाव के लिए सरकारी स्रोतों से प्राप्त प्रमाणित सुरक्षा साधनों का उपयोग करना आवश्यक है।
बॉटनेट, शब्द 'रोबोट' और 'नेटवर्क' से मिलकर बना है। यह इंटरनेट से जुड़े उपकरणों का एक नेटवर्क होता है, जिन्हें बॉट कहा जाता है। इन उपकरणों को उनकी जानकारी के बिना, मालवेयर के द्वारा संक्रमित कर दिया जाता है और एक हैकर दूर से कंट्रोल करता है। आसान शब्दों में कहें तो बॉटनेट दरअसल संक्रमित कंप्यूटरों और डिवाइसों का एक नेटवर्क होता है, जिसे साइबर अपराधी दूर बैठकर नियंत्रित करते हैं। यह तब बनता है जब किसी यूजर के डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है और हैकर उसे बिना अनुमति के इस्तेमाल करने लगता है।
बॉटनेट का सबसे खतरनाक पहलू यह है कि इसका इस्तेमाल स्पैम ईमेल भेजने, डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक करने और संवेदनशील डेटा चुराने में किया जाता है। चूंकि इसमें हजारों या लाखों डिवाइस एक साथ काम कर सकते हैं, इसलिए इसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है और पीड़ित को अक्सर पता भी नहीं चलता कि उसका डिवाइस इस नेटवर्क का हिस्सा बन चुका है। यही कारण है कि बॉटनेट साइबर सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जाता है।
साइबर फ्रॉड कई रूपों में सामने आते हैं और यह डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। आमतौर पर इसके प्रमुख प्रकारों में फिशिंग (Phishing), विशिंग (Vishing), स्मिशिंग (Smishing), कार्ड फ्रॉड, आईडेंटिटी थेफ्ट, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट स्कैम और मालवेयर अटैक शामिल हैं। फिशिंग में यूज़र को नकली ईमेल या लिंक भेजकर उसके बैंक डिटेल्स या पासवर्ड चुराए जाते हैं।
विशिंग में फोन कॉल का सहारा लिया जाता है, जबकि स्मिशिंग में एसएमएस के जरिए धोखाधड़ी की जाती है। इसके अलावा फर्जी वेबसाइट बनाकर शॉपिंग कराने, शेयर मार्केट या क्रिप्टो में बड़े रिटर्न का लालच देकर पैसा ऐंठने जैसी धोखाधड़ियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। हर प्रकार का साइबर फ्रॉड लोगों की वित्तीय सुरक्षा और व्यक्तिगत डेटा के लिए खतरनाक है।
फेस्टिव सीजन में साइबर फ्रॉड तेजी से इसलिए बढ़ते हैं क्योंकि इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग, डिजिटल पेमेंट और ऑफर्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। यूज़र्स नए-नए प्लेटफॉर्म और डिस्काउंटेड लिंक पर क्लिक करते हैं, जिससे फिशिंग और स्मिशिंग के शिकार बनने की संभावना अधिक हो जाती है। हैकर्स नकली वेबसाइट और मोबाइल एप तैयार करके भारी छूट या फ्री गिफ्ट का लालच देते हैं, और यूजर अपने बैंक या कार्ड डिटेल्स साझा कर बैठते हैं। त्योहारों में ट्रांजैक्शन वॉल्यूम भी बढ़ जाता है, जिससे किसी एक फ्रॉड को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा लोग जल्दी-जल्दी खरीदारी में व्यस्त रहते हैं और सुरक्षा पर उतना ध्यान नहीं दे पाते। इन सब वजहों से त्योहारी सीजन साइबर अपराधियों के लिए सबसे उपयुक्त समय बन जाता है।
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ बुनियादी सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है। सबसे पहले, हमेशा केवल भरोसेमंद और ऑफिशियल वेबसाइट या एप से ही शॉपिंग करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। बैंक या कार्ड से संबंधित डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें, क्योंकि असली बैंक कभी भी फोन या ईमेल पर पासवर्ड और ओटीपी नहीं मांगते।
मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर सक्षम करें। पब्लिक वाई-फाई पर ट्रांजैक्शन करने से बचें और अपने सिस्टम में अपडेटेड एंटीवायरस रखें। साथ ही, मोबाइल और ईमेल पर आने वाले ऑफर्स को क्रॉस-चेक करें कि वे असली हैं या नहीं। इन छोटे-छोटे कदमों से आप अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं और साइबर ठगों से बच सकते हैं।
दूरसंचार विभाग की ओर से जो मैसेज लोगों के फोन पर भेजे जा रहे हैं वो www.csk.gov.in के संबंध में हैं। इस साइट का दूसरा नाम Cyber Swachhta Kendra भी है। यह साइट CERT-IN के अधीन काम करती है जो कि एक सरकारी साइबर एजेंसी है जो लोगों को संभावित साइबर अटैक के बारे में अलर्ट करती है। यह मैसेज भी इसी पहल का हिस्सा है। मैसेज में लोगों से फ्री बॉट रिमूवल टूल डाउनलोड करने की अपील की गई है। आसान भाषा में कहें तो सरकार लोगों से अपने कंप्यूटर और फोन में एंटीवायरस डाउनलोड करने की अपील कर रही है। तो आप चाहें तो अपने फोन या सिस्टम में इस साइट से बॉट रिमूवल टूल को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। इससे आपको फायदा ही होगा।
www.csk.gov.in साइट के Security Tools सेक्शन में चार बॉट रिमूवल टूल के बारे में जानकारी दी है जिनमें से विंडोज सिस्टम के लिए K7 Security और Quick Heal का डाउनलोड लिंक दिया गया है। वहीं एंड्रॉयड के लिए eScan Antivirus और C-DAC Hyderabad विकल्प हैं।
बॉट रिमूवल टूल एक ऐसा साइबर सुरक्षा उपकरण है जो कंप्यूटर, वेबसाइट या नेटवर्क सिस्टम में मौजूद खतरनाक बॉट्स यानी वायरस को पहचानने और हटाने में मदद करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑटोमेटिक तरीके से सिस्टम को स्कैन करके ऐसे सॉफ्टवेयर या स्क्रिप्ट को डिटेक्ट करता है, जो बिना यूजर की अनुमति के बैकग्राउंड में काम कर रहे होते हैं। ये बॉट्स अक्सर स्पैम भेजने, डेटा चोरी करने, वेबसाइट की स्पीड स्लो करने या गलत ट्रैफिक जनरेट करने जैसे काम करते हैं।
बॉट रिमूवल टूल का उपयोग करने से न केवल डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर होती है, बल्कि आपकी गोपनीयता और संवेदनशील जानकारी भी सुरक्षित रहती है। कुल मिलाकर, बॉट रिमूवल टूल साइबर सुरक्षा का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म को साफ, तेज और सुरक्षित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।