लेंसकार्ट के स्मार्ट चश्मे में मिलेंगे तगड़े एआई फीचर्स।
पिछले कुछ समय में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में एआई फीचर वाले स्मार्ट चश्में को लेकर जमकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। हाल ही में दिग्गज कंपनी मेटा की तरफ से अपने फैंस के लिए स्मार्टफो ग्लास लॉन्च किया था। अब इस कड़ी में लेंसकार्ट का नाम भी जुड़ने जा रहा है। Lenskart स्मार्ट ग्लास सेगमेंट में बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी भारत का पहला एसा स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी दिसंबर 2026 तक बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्मार्ट ग्लास पेश करने की योजना बना रही है। चश्मे एवं लेंस की खुदरा विक्रेता लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के एआई से लैस चश्मों के मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी है। कंपनी में इसे आंतरिक रूप से अभी ‘बी बाय लेंसकार्ट स्मार्टग्लासेस’ कहा जाता है। Lenskart के एआई पावर्ड स्मार्ट ग्लास कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस होंगे।
Lenskart AI Smart Glass की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसमें यूजर्स को UPI पमेंट की भी सुविधा मिलेगी। यह देश का पहला ऐसा एआई स्मार्ट ग्लास होगा जिसमें ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। अपकमिंग स्मार्ट ग्लास गूगल जेमिनी 2.5 वर्जन पर बेस्ड होंगे। Lenskart AI Smart Glass में मिलने वाले दूसरे फीचर्स की बात करें तो बहुत अधिक संभावना है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन एआर1 जेन-1 चिपसेट पर बेस्ड होंगे।
Lenskart AI Smart Glass में मिलने वाले दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें AI असिस्टेंट, हेल्थ इनसाइट्स और कैमरे का फीचर मिलेगा। लेंसकार्ट का यह एक ऐसा चश्मा होगा जो सिर्फ एक सामान्य चश्में की तरह ही नहीं बल्कि सोचने का भी काम करेगा। स्मार्ट ग्लास की कीमत क्या होगी फिलहाल इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि AI Smart Glasses की लॉन्चिंग कंपनी 10 नवंबर को होने वाले स्टाक मार्केट लिस्टिंग के कुछ सप्ताह के बाद कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।