अपकमिंग आईफोन सीरीज में कुछ बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit)
Apple ने सितंबर के महीने में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया है। अभी इस आईफोन सीरीज को लॉन्च हुए कुछ दिन ही बीते हैं कि अब अपकमिंग iPhone 18 की चर्चा शुरू हो गई है। आईफोन 18 को लॉन्च होने में अभी करीब 11 महीने का लंबा वक्त बांकी है लेकिन लेटेस्ट अपडेट ने इसको लेकर बड़ी हलचल पैदा कर दी है। अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर कुछ बड़ी लीक्स सामने आई हैं।
Apple अपनी अपकमिंग iPhone 18 सीरीज को सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो iPhone 18 सीरीज मौजूदा iPhone 17 के मुकाबले बेहतर अपग्रेडेशन के साथ मार्केट में एंट्री कर सकती है। अपमकिंग सीरीज में iPhone 17 सीरीज की तुलना में 50% ज्यादा मेमोरी मिल सकती है।
लीक्स की मानें तो iPhone 18 Series के स्मार्टफोन्स में बड़ी स्टोरेज के साथ-साथ बड़ी रैम भी देखने को मिल सकती है। iPhone 17 सीरीज के बेस वेरिएंट में 8GB की रैम मिलती है जबकि वहीं टॉप वेरिएंट में 12GB की रैम दी जाती है। हालांकि अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कंपनी अपकमिंग सीरीज के सभी वेरिएंट में ग्राहकों को 12GB की रैम उपलब्ध करा सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी ने कथित तौर पर साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग से अपने हाई -परफॉर्मेंस LPDDR5X मेमोरी चिप्स की सप्लाई बढ़ाने के लिए कहा है, जो कि 12GB और 16GB कॉन्फिग्रेशन के साथ आते हैं।
iPhone 18 Series को लेकर जो सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है वह इसके डिजाइन को लेकर है। बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग आईफोन सीरीज में ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले आईफोन भी देखने को मिल सकते हैं। लीक्स की मानें तो Apple iPhone 18 सीरीज में iPhone 18 Pro और Pro Max में एल्यूमिनियम बॉडी देखने को मिल सकती है। अपकमिंग आईफोन को डिफरेंट लुक और स्टाइलिश बनाने के लिए कंपनी बैक पैनल में ग्लास के साथ ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिल सकता है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो अपकमिंग आईफोन को A20 Pro चिप से लैस किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।