टेक एंड गैजेट्स

इस फीचर को 'On' करते ही बढ़ जाएगी iPhone की बैटरी लाइफ, बार-बार चार्जिंग की टेंशन होगी खत्म

iPhone यूजर्स को अधिक बैटरी बैकअप मिले इसके लिए Apple की तरफ से iOS 26 के लेटेस्ट अपडेट में एक तगड़ा फीचर लॉन्च किया गया है। अब आपको अपने फोन को बार-बार चार्जिंग में लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Airtel iStock (4)

आईफोन यूजर्स अब आसानी से बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं। (फोटो क्रेडिट-iStock)

आईफोन्स प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स हैं। अपने प्रीमियम लुक और दमदार सेफ्टी फीचर्स की वजह से ये दुनियाभर में पॉपुलर हैं। एंड्रॉयड फोन्स की तुलना में एप्पल आईफोन्स में कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स मिलते हैं लेकिन इनकी बैटरी एंड्रॉयड की अपेक्षा काफी कम होती है। डेली रूटीन वर्क में स्मार्टफोन का रोल बढ़ने के बाद जल्दी बैटरी ड्रेन की समस्या अक्सर आईफोन यूजर्स को झेलनी पड़ती है। अगर आप आईफोन में जल्दी बैटरी खत्म होने से परेशान है तो आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। एप्पल ने इस परेशानी को खत्म करने के लिए एक धमाकेदार फीचर पेश किया है।

iPhone यूजर्स को अधिक बैटरी बैकअप मिले इसके लिए Apple की तरफ से iOS 26 के लेटेस्ट अपडेट में एक तगड़ा फीचर लॉन्च किया गया है। एप्पल ने इस फीचर को Adaptive Power Mode नाम दिया है। यह फीचर बड़े ही आसानी से आईफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा देता है जिससे फोन को बार-बार चार्जिंग में नहीं लगाना पड़ता। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Adaptive Power Mode देगा बड़ी राहत

अगर आप अपने आईफोन में बहुत अधिक ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं या फिर गेमिंग करते हैं लेकिन, छोटी बैटरी होने की वजह से बार-बार चार्जिंग में लगाना पड़ता है तो अब आपकी यह परेशानी वन क्लिक में दूर हो जाएगा। आईफोन का नया Adaptive Power Mode डिवाइस में मौजूद एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसलिए यह फीचर सिर्फ उन्हीं डिवाइस में काम करेगा जिसमें Apple Intelligence फीचर्स मिलते हैं।

एप्पल के मुताबिक Adaptive Power फीचर यूजर्स के फोन इस्तेमाल करने के तरीकों पर नजर रखता है। यह फीचर पता लगाता है कि जब ज्यादा बैटरी लाइफ की जरूरत है और उसी हिसाब से वह डिवाइस के पावर यूज को एडजस्ट करता है। जरूरत पड़ने पर यह फीचर खुद-ब-खुद डिवाइस में छोटे-मोटे बदलाव करके बैटरी लाइफ को बढ़ा देता है। जैसे डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कम कर देना, बैकग्राउंड में रन कर रहे ऐप्स को क्लोज कर देना आदि।

इन स्मार्टफोन्स में करेगा काम

आपको बता दें कि एप्पल का यह धमाकेदार फीचर सभी आईफोन्स पर उपलब्ध नहीं होगा। iPhone 15 सीरीज और इसके बाद लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स में Adaptive Power मोड फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह फोन की परफॉर्मेंस को प्रभावित किए बिना ही बैटरी की लाइफ को इनक्रीज कर देता है। अगर आप गेमिंग करते हैं या फिर कैमरा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे काम पर Adaptive Power फीचर का कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा। iPhone 17 सीरीज में यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है लेकिन दूसरे फोन्स में इसे मैनुअली एक्टिव करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- मोबाइल नहीं अब 'चश्मे' से होगा UPI पेमेंट, Lenskart ला रहा है AI फीचर्स वाला Smart Glass

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article