टेक एंड गैजेट्स

iPhone Price Cut: iPhone 15 की कीमत हुई धड़ाम, Amazon दे रहा है सस्ते में घर लाने का मौका

फेस्टिव सीजन के बाद iPhone 15 की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती हुई है। अगर आप आईफोन पर डिस्काउंट ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके पास इस प्रीमियम फोन को सबसे कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका है।

iPhone 15 (2)

अमेजन ग्राहकों को सस्ते मे ंआईफोन खरीदने का धांसू मौका दे रहा है। (फोटो क्रेडिट-Digit)

अगर आप अपने लिए एक नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब आपको आईफोन खरीदने के लिए लाख रुपये खर्च करने की जरूरत नही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ग्राहकों को फेस्टिव सीजन के बाद भी सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी ने iPhone 15 की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। इस समय आप हजारों रुपये बचाकर धांसू और दमदार iPhone 15 को खरीदकर दोस्तों के बीच में रौला जमा सकते हैं।

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो सालों साल चले और साथ में आपको इस दौरान शानदार परफॉर्मेंस भी मिले तो आईफोन 15 खरीदना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ ही अगर आप सोशल मीडिया में कंटेंट बनाते हैं तो फिर आपको इसका धांसू कैमरा DSLR लेवल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करके देगा। मतलब आप सिर्फ एक iPhone 15 खरीदकर परफॉर्मेंस, शानदार बैटरी बैकअप और टॉप नॉच कैमरा जैसे कई सारे तगड़े फीचर्स पा जाएंगे।

iPhone 15 की कीमत में हुई कटौती

iPhone 15 की कीमत की बात करें तो अमेजन में इसे 59,900 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फेस्टिव सीजन के बाद कंपनी इस पर ग्राहकों को 12% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्टैट डिस्काउंट ऑफर में कटौती के बाद आप इसे सिर्फ 52,990 रुपये की कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। अमेजन फैंस को एक्स्ट्रा बचत का भी मौका दे रहा है। इस आईफोन की खरीदारी पर 2,649 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।

आपको बता दें कि अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके 50,300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आप एक्सचेंज ऑपर में 20 हजार रुपये भी बचा लेते हैं तो आप iPhone 15 के बेस वेरिएंट को सिर्फ 32,990 रुपये में ही खरीदकर घर ले जा सकते हैं।

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स

  • iPhone 15 में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल मिलता है।
  • स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग दी गई है जिससे पानी और धूल से भी सेफ रहेगा।
  • iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है जिसमें डॉल्वी विजन सपोर्ट मिलता है।
  • आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 17 को सपोर्ट करता है जिसे आप iOS 26 में अपग्रेड कर सकते हैं।
  • इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Apple A16 Bionic चिपसेट दिया है।
  • iPhone 15 में आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
  • फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 48+12 मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
यह भी पढ़ें- Flight Ticket Cancellation: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब फ्री में कैंसिल कर सकेंगे टिकट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article