कहीं आपका फोन हैक तो नहीं हो गया? अगर दिखाई दें ये संकेत तो तुरंत हो जाएं अलर्ट
आजकल फोन से ही सारे काम हो जाते हैं। इसलिए साइबर अपराध भी बढ़ गए हैं। ये लोगों के फोन को हैक कर इससे जानकारियां और पैसे चुराने की कोशिश करते हैं।
कहीं आपका फोन हैक तो नहीं हो गया?
आजकल स्मार्टफोन्स जीवन जीने के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं। एक छोटा सा नोट बनाना हो या बड़े पेमेंट करना हो। स्मार्टफोन्स से आजकल सबकुछ आसानी से हो जाता है। ऐसे में हमारे फोन में काफी डेटा भी होता है। इसलिए ये हैकर्स के टॉप टागरेट में भी रहता है। हैकर्स लोगों के फोन हैक कर इनसे जानकारियां चुराने की कोशिश करते हैं। हालांकि, कुछ तरीके हैं, जिनसे ये पता किया जा सकता है कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं या कहीं आपका फोन निशाने पर तो नहीं है।
फोन हैक हुआ है या नहीं? ऐसे करें पता:
संबंधित खबरें
गलत पॉप-अप्स
अगर आपको आपके फोन में गलत या X-रेटेड एडवर्टाइजमेंट पॉप-अप्स नजर आएं तो संभव है कि आपका फोन हैक हो गया हो।
अजीब कॉल या मैसेज
अगर ऐसे कोई कॉल-मैसेज आपके फोन से हुए हों, जो आपने किए ही नहीं हैं। तब भी संभव है कि आपका फोन हैक हुआ हो।
डेटा का ज्यादा इस्तेमाल
आपका ऐसा महसूस हो कि आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी जैसी ही है। लेकिन, डेटा का इस्तेमाल पहले से ज्यादा हो रहा है। ये भी फोन हैक होने का संकेत हो सकता है।
तेजी से बैटरी का खत्म होना
अगर आपको ऐसा महसूस हो कि आपके फोन की बैटरी बेवजह ही तेजी से खत्म हो रही है। तो ये भी एक संकेत हो सकता है।
फोन की खराब परफॉर्मेंस
अगर आपका नया फोन भी खराब परफॉर्मेंस दिखाने लगे। जैसे कि ऐप का क्रैश हो जाना, या स्क्रीन का फ्रीज हो जाना या अचानक ही फोन का रिस्टार्ट हो जाना। तो फोन के हैक की आशंका बढ़ जाती है।
फोन में अननोन ऐप्स का होना
अगर आपको अपने फोन में कुछ ऐसे ऐप्स नजर आएं जो आपने डाउनलोड ही नहीं किए थे। तो बहुत हद तक ये संभव है कि आपका फोन हैक हो गया हो।
सोशल मीडिया अकाउंट में अजीब हरकतें
अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ अजीब एक्शन नजर आएं। तो इसे भी एक संकेत मान सकते हैं।
कॉल या मैसेज का न आना
अगर आपको कॉल या मैसेज आने बंद हो जाएं। तो संभव है कि हैकर ने आपके सिम कार्ड को सर्विस प्रोवाइडर से क्लोन कर लिया हो।
अगर फोन हैक हो जाएं तो ये करें:
- अननोन ऐप्स को डिलीट करें।
- एंटी मैलवेयर ऐप्स को रन करें।
- फोन रीसेट करें।
- पासवर्ड रीसेट करें।
- अपने कॉन्टैक्ट्स को फोन हैक होने की जानकारी दें और कहें कि किसी भी मिले हुए किसी मैसेज कॉल को रिप्लाई या क्लिक ना करें।
- अगर कॉल-मैसेज मिलना बंद हो जाए तो तुरंत सर्विस प्रोवाइडर को बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited