वॉट्सऐप से आप आसानी से स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit)
WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल हर दिन करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत और सेफ्टी के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए-नए अपडेट्स और फीचर्स रोल आउट करता रहता है। वॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर भी मिलता है जो कि काफी यूजफुल है और अगर आप जॉब करते हैं तो यह फीचर आपके काम भी आ सकता है। हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं वह Screen Sharing है।
आपको बता दें कि ज्यादातर लोग स्क्रीन शेयरिंग के लिए Google Meet या फिर एनी डेस्क जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वॉट्सऐप में भी स्क्रीन शेयरिंग का फीचर मिलता है। अब आप अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की मदद से ही मोबाइल या फिर लैपटॉप की स्क्रीन शेयर करके प्रजेंटेशन या फिर दूसरी चीजें दिखा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस मैसेजिंग ऐप से अपनी स्क्रीन को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं।
अगर आप WhatsApp की मदद से स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको वीडियो कॉल करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि ऑडियो कॉल के जरिए स्क्रीन शेयर नहीं हो सकती है। वीडियो कॉल करने के बाद आपको वीडियो कंट्रोल सेक्शन पर जाना होगा फिर इसके बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक करें। अब आपको स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन मिल जाएगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे आपको एक प्रॉम्प्ट मिलेगा जिससे आपको यह पता चलेगा कि आ व्हाट्सऐप पर रिकॉर्डिंग करने वाले हैं। इसके बाद आपको आगे स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा। जब आपका काम खत्म हो जाए तो आप स्टॉप शेयरिंग पर क्लिक करके स्क्रीन शेयरिंग को बंद कर पाएंगे।
अगर आप वॉट्सऐप पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रहे हैं या फिर स्क्रीन शेयरिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बाों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। कभी भी अनजान व्यक्तियों के साथ अपने फोन या फिर लैपटॉप की स्क्रीन को शेयर न करें। स्क्रीन शेयरिंग के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कहीं कोई आपकी पर्सन डिटेल्स जैसे कॉन्टैक्ट्स, बैंकिंग मैसेज, नोट्स में लिखी जरूरी जानकारी को ट्रैक न कर ले। स्क्रीन शेयरिंग के दौरान कभी भी बैंकिंग से संबंधित काम न करें और न ही ओटीपी रिसीव करें। इससे आपका पर्सनल ओटीपी किसी और शख्स के पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें- IRCTC Alert: रेलवे टिकट बुकिंग के नाम किया जा रहा फर्जीवाड़ा, आप शिकार होने से ऐसे बचें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।