X का बड़ा कदम: भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती
X Banned 1.8 lakh Accounts in India: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X ने देश में 184,241 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया। यह अकाउंट 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच बंद किए गए है।

Micro-Blogging Platform X
X Banned 1.8 lakh Accounts in India: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स कॉर्प ने भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है। यह अकाउंट 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच बंद किए गए है। कंपनी का कहना है कि इस अकाउंट्स को इनमें ज्यादातर अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे।
X से कितने अकाउंट हुआ बैन
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में 184,241 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया। इसके अलावा, कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट सस्पेंशन (निलंबन) के खिलाफ अपील कर रही थीं।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Hanooman AI चैटबॉट, 98 भाषाओं में देगा जवाब, ऐसे करें डाउनलोड
आईटी नियम 2021 में दी जानकारी
एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, "उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र (ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म) के माध्यम से एक ही समय सीमा में भारत में यूजर्स से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं।" कंपनी ने कहा, "स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से चार अकाउंट्स के निलंबन को पलट दिया। शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट निलंबित रहेंगे।"
ये भी पढ़ें: अब X पर पोस्ट कर सकेंगे फिल्म-TV सीरीज और पॉडकास्ट, होगी मोटी कमाई, एलन मस्क ने की घोषणा
इसलिए बैन हुए अकाउंट
हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान अकाउंट्स के बारे में सामान्य सवालों से संबंधित 105 अनुरोध मिले। भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन (7,555), इसके बाद घृणित आचरण (3,353), संवेदनशील वयस्क सामग्री (3,335) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (2,402) के बारे में थीं।
इनपुट-IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

मेड इन इंडिया होगा Nothing Phone 3, लॉन्च से पहले कंपनी ने की घोषणा

Apple ने बताया Siri अपडेट में क्यों हो रही है देरी, अब 2026 तक आएगा नया वर्जन

अपने गांव-शहर का मौसम मोबाइल में कैसे देखें? जानें सबसे आसान तरीका

Father's Day 2025 Wishes Video Status: व्हाट्सएप पर ऐसे कहें 'थैंक यू डैड', पिघल जाएगा पापा का दिल

43000000000000 रुपये हो सकता है AI प्रोसेसर मार्केट, 2028 तक का अनुमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited