Elon Musk ने किया एक और ऐलान, इन Twitter अकाउंट्स को किया जाएगा हमेशा के लिए सस्पेंड

Elon Musk: जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तो हर रोज कुछ ना कुछ नया ऐलान हो रहा है। मस्क ने कुछ ट्वीट कर साफ कर दिया है कि पैरोडी अकाउंट्स पर अगर साफ तौर पर पैरोडी नहीं लिखा है तो उसे हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।

एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा Twitter को खरीदने के बाद अपडेट्स का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर चार्ज लेने की खबर के बाद मस्क ने एक और नई जानकारी दी है। यह जानकारी पैरोडी (Parody) अकाउंट्स तथा सस्पेंड को लेकर जुड़ी है। मस्क ने कहा है कि ट्विटर यूजर्स जो पैरोडी अकाउंट्स चला रहे हैं उन्हें साफ लिखना होगा कि वो पैरोडी अकाउंट्स चला रहे हैं। इसके अलावा अगर वो किसी और का नाम या फोटो यूज कर रहे हैं तो उस अकाउंट्स को हमेशा के लिए सस्पेंड (Suspend) किया जाएगा।

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारीएक अलग ट्वीट में, मस्क ने कहा कि ट्विटर ने निलंबन से पहले पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन चूंकि ट्विटर व्यापक सत्यापन शुरू कर रहा है, इसलिए कोई चेतावनी जारी नहीं होगी और साथ ही 'कोई अपवाद नहीं' होगा। मस्क ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा, किसी भी नाम में बदलाव को जोड़ने से सत्यापित चेकमार्क (ब्लूटिक) का अस्थायी नुकसान होगा।'

‘ब्लू टिक' पर लगेगा शुल्कइससे पहले मस्क ने बताया था कि ट्विटर पर सत्यापन के बाद जारी किए जाने वाले बैज ‘ब्लू टिक’ के लिए भारत में उपयोगकर्ताओं से हर महीने शुल्क लेने की शुरुआत एक महीने से भी कम समय में हो सकती है। इस महीने की शुरुआत में मस्क ने कहा था कि ट्विटर पर सत्यापन के बाद जारी किए जाने वाले ‘ब्लू टिक’ बैज के लिए उपयोगकर्ताओं को हर महीने आठ डॉलर का शुल्क देना होगा। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में प्रतिमाह 8 डॉलर के शुल्के के साथ ट्विटर ने यह सेवा शुरू भी कर दी है। ट्विटर जानी-मानी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए ब्लू टिक बैज का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited