सोमवार को ओपनएआई का लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT अचानक तकनीकी दिक्कतों का शिकार हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, दोपहर 12:54 बजे समस्याओं की रिपोर्ट तेजी से बढ़ीं और करीब 1:10 बजे तक लगभग 627 शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं। इनसे प्रभावित क्षेत्रों की स्पष्ट जानकारी सामने आई।
भारत में ChatGPT आउटेज
भारत में Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 82% यूजर्स को ChatGPT से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, 12% लोगों को ब्राउजर और 6% को ऐप में समस्या आई। प्रभावित शहरों में चंडीगढ़, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद समेत कई अन्य प्रमुख स्थान शामिल रहे।
अमेरिका में ChatGPT सेवा बाधित
अमेरिका में भी स्थिति अलग नहीं रही। यहां 1:10 बजे तक 150 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 81% यूजर्स को ChatGPT में दिक्कत आई, 12% को ऐप और 7% को वेबसाइट से समस्या हुई। शिकागो, लॉस एंजिल्स और अटलांटा जैसे बड़े शहर प्रभावित क्षेत्रों की सूची में शामिल रहे।
ओपनएआई का बयान बाकी, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
ओपनएआई ने अब तक इस आउटेज के कारण और समाधान को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कंपनी ने यूजर्स को आधिकारिक चैनलों पर अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई लोगों ने जहां निराशा जताई, वहीं कुछ ने मीम्स बनाकर स्थिति को मजाकिया अंदाज में पेश किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।