टेक एंड गैजेट्स

Diwali Gift Ideas: मिठाई और चॉकलेट नहीं, इस बार दिवाली में गिफ्ट करें लो बजट के ये प्रीमियम गिफ्ट्स

अक्सर लोग दिवाली पर मिठाई या फिर चॉकलेट गिफ्ट करते हैं लेकिन इस बार आप दूसरों से कुछ अलग कर सकते हैं। मिठाई या फिर चॉकलेट छोड़कर आप इस बार दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Gifts

इस बार मिठाई और चॉकलेट की जगह आप दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Best Diwali Gift: दिवाली को साल के सबसे बड़े त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है। इस बार दिवाली का त्यौहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दीपों के इस पावन पर्व नजदीक आते ही बाजार में सजावट शुरू हो गई है। दुकानों में सजावट से लेकर गिफ्ट्स के सामान का बंपर स्टॉक लग गया है। इस त्यौहार को खास बनाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। दीपावली के दिन लोग बच्चों से लेकर बड़ों तक गिफ्ट्स भी देते हैं। आप भी अपनो को दिवाली गिफ्ट देकर उन्हे स्पेशल फील करा सकते हैं।

अगर आप फ्रेंड्स, रिलेटिव्स या फिर किसी और दिवाली गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए आज की खबर बेहद काम की होने वाली है। अक्सर लोग दिवाली पर मिठाई या फिर चॉकलेट गिफ्ट करते हैं लेकिन इस बार आप दूसरों से कुछ अलग कर सकते हैं। मिठाई या फिर चॉकलेट छोड़कर आप इस बार दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। आइए आपको कुछ ऐसे गैजेट्स बताते हैं जो आपके बजट में भी होंगे और इन्हें देकर आप अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं।

Portable Blender

अगर आप अपने घर के लोगों का काम आसान करना चाहते हैं तो पोर्टेबल मिक्सर देकर उन्हें राहत दे सकते हैं। मार्केट में कई सारे पोर्टेबल ब्लेंडर मौजूद है जो आपको किफायती रेंज में मिल जाएंगे। अगर कुछ एक वेरिएंट की बात करें तो आप इस दिवाली URBAN की तरफ से आने Nuvo Portable Blender को गिफ्ट कर सकते हैं। अर्बन के बाद पोर्टेबल ब्लेंडर की कई सारी रेंज मौजूद है जिसमें Nuvo 450, Nuvo 500, Nuvo 600 और Nuvo Max वेरिएंट मिलते हैं। Nuvo 450 की कीमत 1,999 रुपये, Nuvo 500 की कीमत 2,199 रुपये, Nuvo 600 की कीमत 2,499 रुपये और Nuvo Max की कीमत 2,599 रुपये है। इसके अलावा आप InstaCuppa Ultra Slim Portable Blender दे सकते हैं जिसकी कीमत 2499 रुपये है। इसके साथ ही आप AGARO Portable Blender दे सकते हैं जो आपको डिस्काउंट ऑफर के साथ अमेजन पर 2 हजार रुपये से कम कीमत में मिल जाएगा।

Smartwatch Gift

इस दिवाली आप अगर गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन में इस समय फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्मार्टवॉच पर धमाकेदार डील्स दे रही हैं। आप इस समय Nois, Titan, BoAt, Fastrack या फिर CMF की तरफ से आने वाली स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। Noise Origin 1.46 की कीमत 9999 रुपये है लेकिन आप इसे सिर्फ 5000 रुपये में खरीद सकते हैं। Titan Mirage की कीमत 11,995 रुपये है लेकिन आप इसे सिर्फ4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Fastrack Radiant FX2 की कीमत 9,995 रुपये है लेकिन आप अभी इसे 54% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Premium Headphones

दिवाली के मौके पर आप अपने लोगों को प्रीमियम हेडफोन्स भी ऑफर कर सकते हैं। इस समय फ्लिपकार्ट प्रीमियम हेडफोन्स पर धमाकेदार ऑफर्स दे रहा है। अब इस समय Sony, JBL, OnePlus, Boat, Noise, CMF और Soundcore के हेडफोन्स और ईयरबड्स को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। JBL Tune 770NC की कीमत वैसे तो 9,999 रुपये है लेकिन आप इसे सिर्फ 4,498 रुपये में खरीद सकते हैं। Boat Rockerz 512 को आप 64% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 2799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप Soundcore Space One को आप 70% डिस्काउंट के साथ आप सिर्फ 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Portable Speakers

Headphone और Earbuds के साथ-साथ आप अपने लोगों को पोर्टेबल स्पीकर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट इस समय ग्राहकों को स्पीकर्स पर धांसू डील्स दे रहा है। अगर आप गिफ्ट के तौर पर स्पीकर्स खरीदना चाहते हैं तो आप JBL, MI, boAt, और Alexa Echo की तरफ जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट त्यौहारों के सीजन में इस समय पोर्टेबल स्पीकर्स पर 68% तक का धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। JBL Flip Essential स्पीकर्स की कीमत 3,999 रुपये है लेकन आप इसे इस समय 60% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M17 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article