Apple जल्द लेकर आ सकता है किफायती iPhone SE4, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

क्या आप भी नया iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम पड़ रहा है? खबर आ रही है कि जल्द ही एप्पल iPhone SE4 को लॉन्च कर सकता है। iPhone SE4 में आपको एप्पल की ज्यादा दमदार और बेहतर A18 चिप देखने को मिल सकती है जो AI फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। आइये जानते हैं नए iPhone SE4 में आपको क्या कुछ खास ऑफर किया जा सकता है?

Apple iPhone SE4

Apple जल्द लेकर आ सकता है किफायती iPhone

Apple iPhone SE4: अगर आप भी iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। माना जा रहा है कि एप्पल अगले हफ्ते भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन, iPhone SE4 लॉन्च कर सकता है। एप्पल के iPhone SE मॉडल का स्टॉक कम हो गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही नया iPhone SE4 लॉन्च किया जा सकता है। पिछले काफी समय से लोग iPhone SE4 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि नए iPhone SE4 में आपको क्या कुछ खास और अलग देखने को मिल सकता है?

iPhone 14 जैसा डिजाइन

ब्लूमबर्ग से मिली रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही कंपनी iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है। नए iPhone SE4 का डिजाइन कमोबेश iPhone 14 जैसा हो सकता है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि नए iPhone SE4 में iPhone 14 से बड़ी डिस्प्ले ऑफर की जा सकती है। मौजूदा iPhone SE में टच आईडी का फीचर मिलता है जबकि नए iPhone SE4 में फेस आईडी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख इनकम पर ऐसे कैलकुलेट होगा टैक्स, किसे-कहां और कितनी मिलेगी छूट, जानिए पूरी ABCD

iPhone SE4 के फीचर्स

माना जा रहा है कि नए iPhone SE4 में एप्पल की बेहतर और ज्यादा दमदार A18 चिप ऑफर की जाएगी। यह चिप काफी पावरफुल होने के साथ-साथ AI संबंधित फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। इसीलिए यह भी माना जा रहा है कि नए iPhone SE4 में AI फीचर्स भी ऑफर किये जा सकते हैं। बेहतर और अपडेटेड फीचर्स की वजह से iPhone SE4 की कीमत में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited