Special Olympics: स्पेशल ओलंपिक्स का आगाज 18 नवंबर से, टूर्नामेंट में 100 सें अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, नई जर्सी का अनावरण
Special Olympics: स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 18 नवंबर से होगा, जो 22 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान शिवानी को स्पेशल ओलंपिक भारत गेम के लिए ऑफिशियल एथलीट एंबेसडर के रूप में घोषणा की गई।
नई जर्सी के साथ अतिथि। (फोटो- Twitter)
Special Olympics: ओलंपिक्स भारत ने सोमवार को स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता 2024 की प्रेसवार्ता में अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के द ललित में आयोजित किया गया था। इस प्रेसवार्ता का आयोजन 18 से 23 नवंबर, 2024 तक नई दिल्ली में होने वाली स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण शुरुआत का प्रतीक है। स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा मौजदू रही। इस दौरान शिवानी को स्पेशल ओलंपिक भारत गेम के लिए ऑफिशियल एथलीट एंबेसडर के रूप में घोषणा की गई।
100 से अधिक एथलीट प्रतियोगिता में लेंगे भागयह टूर्नामेंट वैश्विक स्तर पर भारत में आयोजित होने वाली इस तरह की पहली प्रतियोगिता है, जो 22 साल और उससे ज्यादा उम्र के बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांग(आईडीडी) वाले बुजुर्ग एथलीटों पर ध्यान केंद्रित करती है। इस प्रतियोगिता से उन बुजुर्ग एथलीटों को खास मौका मिलेगा, जिनकी खेलों में भागीदारी उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाती है। 12 स्पेशल ओलंपिक कार्यक्रमों के 100 से अधिक एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जो 3 अलग-अलग क्षेत्रों, पूर्वी एशिया, यूरोप यूरेशिया और एशिया प्रशांत से हैं। यह स्पेशल ओलंपिक्स भारत (एसओबी) के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह टेनपिन फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में गेंदबाजी को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में सामने लेकर आता है।
संकल्प और एकता की शक्ति का उत्सव है
कार्यक्रम के दौरान, स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ मल्लिका नड्डा ने कहा कि आज हमें स्पेशल ओलंपिक भारत के लिए जर्सी का अनावरण करने और शिवानी को हमारे एथलीट एंबेसडर के रूप में घोषित करने का हमें मौका मिला है। यह प्रतियोगिता केवल खेल के बारे में नहीं है। यह मानवीय भावना, दृढ़ संकल्प और एकता की शक्ति का उत्सव है। पूरे एक सप्ताह तक, हम साहस, दृढ़ संकल्प और जीत की कहानियां देखेंगे क्योंकि एथलीट, उनके परिवार और समर्थक साथ मिलकर एकता और दोस्ती का बेहतरीन उदाहरण पेश करेंगे। हम आप सभी को इस खास सफर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं क्योंकि हम उन एथलीटों का सम्मान करते है जो हमें याद दिलाते हैं कि जब हम एकजुट होते हैं तो हम क्या हासिल कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है।
एंबेसेडर होने पर मुझे बहुत गर्व है
कार्यक्रम में एथलीट ब्रांड एंबेसडर शिवानी ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता 2024 के लिए स्पेशल ओलंपिक्स भारत की एथलीट एंबेसेडर होने पर मुझे बहुत गर्व है। खेल में मेरे सफर ने मेरा जीवन बदल दिया है-इसने मुझे चुनौतियों से उभरने और दुनिया को दिखाने की ताकत दी कि कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ, कुछ भी संभव है। एक एथलीट एंबेसडर के रूप में, मैं बौद्धिक रूप से अक्षम लोगों को अपने जुनून को आगे बढ़ाने और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करती हूं। मैं चाहती हूं कि हर कोई यह जाने खेलों में शामिल होने से मुश्किलें दूर हो सकती हैं और हम सभी को अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत के साथ खड़े होंकार्यक्रम का समापन जनता और मीडिया से यह अपील करते हुए हुआ कि इस सहभागिता का साथ दें और एथलीटों व स्पेशल ओलंपिक्स भारत आंदोलन के साथ खड़े हों, ताकि वे अपने सपनों को दुनिया भर में साकार कर सकें। स्पेशल ओलंपिक भारत एक समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जहां प्रत्येक व्यक्ति को सफल होने और चमकने का अवसर मिले। संगठन आगामी विशेष ओलंपिक एशिया प्रशांत बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता के लिए तत्पर है और सभी को आशा और सशक्तिकरण के इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत के बारे में
स्पेशल ओलंपिक्स भारत एक राष्ट्रीय खेल महासंघ है जिसे पूरे भारत में खेल और विकास कार्यक्रम संचालित करने के लिए स्पेशल ओलंपिक्स इंक. यूएसए द्वारा मान्यता प्राप्त है। स्पेशल ओलंपिक एक वैश्विक समावेशन आंदोलन है जो बौद्धिक विकलांगता वाले लोगों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए दुनिया भर में हर दिन खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और नेतृत्व कार्यक्रमों का उपयोग करता है। स्पेशल ओलंपिक भारत को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए खेल के विकास के लिए एक राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्राप्त है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं पिछले 11 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। देश के बड़े मीडिया हाउस में पत्रकारिता का अनुभव रहा है। जीवन में कई महत्वपूर्ण खबरों को ब...और देखें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited