ओलंपिक में 'मेडल हैट्रिक' से चूकने के बाद भारत की मनु भाकर ने बताया आगे का प्लान
Manu Bhaker On Future Plan: भारत के लिए ओलंपिक इतिहास के किसी एक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद शूटर मनु भाकर तीसरे पदक से चूक गईं। इस सफर के बाद मनु ने बताया कि उनका आगे का प्लान क्या है।

मनु भाकर (AP)
- पेरिस ओलंपिक 2024
- मनु भाकर तीसरे पदक से चूकीं
- मनु भाकर ने बताया अब क्या है उनका आगे का प्लान
ओलंपिक के इतिहास में मनु भाकर ने जो भारत के लिए किया है, वह अभूतपूर्व है। भारत के लिए इससे पहले ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीते, अभिनव बिंद्रा ने निशानेबाजी में पहला स्वर्ण पदक जीता और नीरज चोपड़ा ने पहली बार एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन मनु की उपलब्धि बहुत खास रही। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते और तीसरे मेडल से बहुत नजदीक आकर चूक गईं।
यह एक भारतीय खिलाड़ी की ओर से व्यक्तिगत तौर पर ओलंपिक में किया गया बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन है। मनु ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि वह 25 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में पदक नहीं जीतने से निराश हैं, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह दो मेडल लेकर भारत जा रही हैं। उनके पास अब बहुत बड़ी प्रेरणा और ऐसी उपलब्धियां हैं, जिनको वह अगले ओलंपिक में लेकर जा सकती हैं।
मनु ने कहा, फाइनल में मेरा प्रदर्शन मेडल लाने के लिए पर्याप्त नहीं था। मैं लगातार कठिन मेहनत करती रहूंगी। इससे भी बेहतर प्रदर्शन करूंगी, चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े। मेरे लिए टोक्यो ओलंपिक से पेरिस ओलंपिक की यात्रा इमोशनल, फिजिकल और तकनीकी दृष्टि से कम से कम पांच साल के अंतराल जैसी रही है।
मनु ने अपनी मानसिक यात्रा के बारे में बताया, अब मैं हार से ज्यादा दूसरी चीजों पर फोकस करती हूं। भगवान पर यकीन करती हूं और जिंदगी के प्रति सकारात्मक हूं।
मनु ओलंपिक की तैयारी में काफी समय से भारत से बाहर हैं, और अब उनका आगे का प्लान घर का बना खाना है जिसको चखने के लिए वह और प्रतीक्षा नहीं कर सकती हैं। उन्होंने दो मेडल जीतने के बाद आगे के प्लान पर बात करते हुए कहा, "सबसे पहले मैं आराम से बैठकर अपने गेम का आकलन करूंगी। एनालिसिस के बाद अपने गेम को और बेहतर समझना चाहूंगी। इसके अलावा, मैं भारत का खाना बहुत मिस कर रही हूं। मैं यहां 10 दिन से हूं। इससे पहले ओलंपिक की तैयारियों के चलते काफी समय से देश से बाहर हूं।"
मनु ने कहा कि उनकी मां उनके लिए पसंदीदा खाना बनाएंगी। वह अपनी मां के हाथ का खाना बहुत मिस कर रही हैं। मनु ने कहा कि वह अपने माता-पिता और भाई से बहुत प्यार करती हैं।
(IANS इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ZIM vs NZ, Tri Nation Series: जिंबाब्वे को रौंदकर न्यूजीलैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, फाइनल की ओर बढ़ाए कदम

खुलेगा ड्यूक्स गेंदों के जल्दी नरम होने का खुलेगा राज, निर्माता कंपनी करेगी जांच

INDW vs ENGW: पहले वनडे में हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर लगी दोहरी मार, भारतीय प्लेयर पर भी हुआ जुर्माना

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शास्त्री ने टीम इंडिया को दिया खास सुझाव

IND Champions vs PAK Champions: रविवार को होगा इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस का घमासान, कब और कहां देखें मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited