निराश मत होइए.. अब भी कुश्ती में भारत को मिल सकता है ओलंपिक मेडल, जानें कैसे

Vinesh phogat Disqualification: भारत के पहलवान विनेश फोगाट को कुछ ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अमान्य घोषित कर दिया गया है और वे अब मेडल से चूक गई हैं। इससे भारतीय फैंस काफी निराश हैं लेकिन अभी भी देश के लिए उम्मीद की किरण बाकि है और कई और पहलवान हैं जो कि देश को मेडल दिला सकते हैं।

vinesh phogat

विनेश फोगाट (फोटो- AP)

Vinesh phogat Disqualification: भारतीय फैंस के लिए मंगलवार की रात जितनी खुशी लेकर आई थी बुधवार की सुबह उतना ही गम लेकर आई। दरअसल भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था और वे अगले दिन फाइनल के लिए तैयार थी लेकिन बुधवार सुबह को जब उनका वजन नापा गया तो वह कुछ ग्राम ज्यादा निकला और उन्हें अमान्य घोषित कर दिया गया। ऐसे में उनका भारत के लिए मेडल जीतने का सपना टूट गया। विनेश भले ही बाहर हो गई हो लेकिन भारत की उम्मीद अभी भी जिंदा है। देश को अभी भी कुश्ती में गोल्ड मेडल मिल सकता है आइए जानते हैं कैसे।
विनेश फोगाट अगर आज फाइनल मैच में जीत जाती या फिर उन्हें फाइनल में हार भी मिलती तब भी भारत का मेडल पक्का था। लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के नियमों के मुताबिक क्योंकि विनेश का वजन ज्यादा निकला है ऐसे में उनके पास अब मेडल जीतने का कोई भी मौका नहीं है। अब विनेश को मेडल के लिए अगले ओलंपिक का इंतजार करना होगा।

अब भारत को कैसे मिल सकता है मेडल?

विनेश फोगाट भले ही बाहर हो गई हो लेकिन भारतीय दल के पास अभी भी कुश्ती में मेडल जीतना जरूरी है। दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पहलवानों को अलग-अलग वर्ग में कुश्ती में भेजा है। विनेश और निशा दहिया का भले ही सफर समाप्त हो गया हो लेकिन बाकि पहलवानों के पास अब भी मौका है। इसमें सबसे आगे अंतिम पंघाल हैं जो कि 53 किलोग्राम में 7 अगस्त को भिड़ने वालेी हैं। इसके अलावा अंशु मलिक से भी देश को काफी उम्मीदें हैं। वे 8 अगस्त को 57 किलोग्राम वजन में उतरने वाली हैं।

कब होंगे अंतिम पंघाल के मैच (Antim Panghal match schedule)

अंतिम पंघाल की कुश्ती देखकर विनेश फोगाट भी काफी इंप्रेस थी। पहले विनेश इस वर्ग में खेलती थी लेकिन अंतिम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर दिया था ऐसे में विनेश ने 50 किलोग्राम का वजन चुना था। अंतिम का प्री क्वार्टरफाइनल शुरू होने वाला है। अगर वे इसे जीत जाती हैं तो क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल भी आज ही होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited