FIFA World Cup 2022: वेल्स को पटखनी देकर राउंड-16 में पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने मार्कस रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश कर लिया है।
इंग्लैंड बनाम वेल्स( साभार AP)
अल रेयान: इंग्लैंड ने मार्कस रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया। इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने ग्रुप बी में टीम के अंतिम मैच में दोनों खिलाड़ियों को शुरुआती लाइनअप में रखने का फैसला किया। इन दोनों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिलकर तीन गोल दागे। रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में दो जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया।
राउंड-16 में होगी सेनेगल से भिड़ंतग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम अब रविवार को राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी। वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हो गयी जो 64 साल में पहले विश्व कप में खेल रही थी। अमेरिका ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा जो अब नीदरलैंड से भिड़ेगा जबकि ईरान तीसरे स्थान पर रहकर बाहर हुआ।
संबंधित खबरें
रशफोर्ड ने दी दोस्त को श्रद्धांजलिरशफोर्ड गोल करने के बाद घुटने के बल बैठकर आसमान की ओर देखने लगे, उनके जश्न का तरीका अपने दोस्त को श्रृद्धांजलि देने के लिये था जिनका कैंसर से जूझने के बाद हाल में निधन हो गया था। रशफोर्ड ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में शुरुआत की, उन्होंने कहा, 'इसी तरह के क्षण के लिये मैं फुटबॉल खेलता हूं। बड़े पल, सर्वश्रेष्ठ पल। खुश हूं कि टीम अगले दौर में पहुंची क्योंकि टीम के लिये हमारी काफी महत्वकांक्षायें हैं और मुझे लगता है कि हम आज से कहीं बेहतर खेल सकते हैं।'
रशफोर्ड अहमद बिन अली स्टेडियम में दो गोल करने के बाद तीन गोल की बदौलत इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गये हैं जिसमें फ्रांस के स्ट्राइकर किलियान एमबापे और दो अन्य खिलाड़ी मौजूद हैं। रशफोर्ड को ईरान के खिलाफ मिली 6-2 की जीत में स्थानापन्न के तौर पर उतारा गया था जिसमें उन्होंने एक गोल भी दागा था। फोडेन भी 19 मिनट तक उस मैच में खेले थे।
नस्लीय दुर्व्यवहार का रशफोर्ड कर चुके हैं सामनामैनचेस्टर यूनाईटेड के 25 साल के फॉरवर्ड रशफोर्ड 2018 में पिछले विश्व कप में और 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप में खेले थे। यूरो 2020 फाइनल में इटली से मिली हार में वह पेनल्टी शूटआउट में चूक गये थे जिसके बाद वह करियर में खराब दौर से गुजर रहे थे जिसमें चोटों ने भी परेशानी खड़ी कीं। वह और साथी बुकाया साका दोनों अश्वेत हैं जिससे उन्हें शूटआउट में चूकने के बाद नस्लीय दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ा था।
अमेरिका से ड्रा के बाद इंग्लैंड की टीम के शुरूआती एकादश में बदलाव करने की बातें हो रही थीं इसलिये कोच ने नये लुक वाले आक्रमण में रशफोर्ड और फोडेन को शामिल किया और यह रणनीति टीम के लिये कारगर साबित हुई। चार साल पहले रूस में इंग्लैंड को विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले कोच साउथगेट ने कहा, 'यह उसके लिये चुनौती थी। मैंने उससे बात की थी, वह चीजों को लेकर काफी स्पष्ट था।'
मुकाबले में नहीं खेल पाए थे वेल्स के कप्तान बेलवेल्स के कप्तान गेरेथ बेल को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण हाफटाइम में मैच से बाहर होना पड़ा। यह संभवत: राष्ट्रीय टीम के लिये उनका अंतिम मैच था। लेकिन वेल्स के कोच रॉब पेज ने कहा कि उन्हें बेल के जारी रखने की उम्मीद है। वहीं चार साल पहले पिछले विश्व कप में ‘गोल्डन बूट’ बने इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को अब भी इस विश्व कप में अपने पहले गोल का इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Year Ender 2024: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित-कोहली के संन्यास से मायूस हुए फैंस
ZIM vs AFG 1st T20 Live Cricket Score Streaming: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
WI vs BAN 2nd ODI Highlights: जेडन सील्स ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज
ZIM vs AFG 1st T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited