WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच होगी भिड़ंत, दोनों टीमों को है बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के छठे मुकाबले में वडोदरा में भिड़ंत होगी। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (साभार WPL)
वडोदरा: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स को बुधवार को महिला प्रीमियर लीग के अपने मैच में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पिछले मैच में नहीं चल सके थे। यह कोटाम्बी स्टेडियम पर आखिरी मैच भी है जिसके बाद डब्ल्यूपीएल के मैच 21 फरवरी से बेंगलुरू में होंगे। टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दिल्ली कैपिटल्स अभी तक फार्म में नहीं दिखी है। मुंबई इंडियंस को हराने के बावजूद पहले दो मैचों में उसके बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। मुंबई को दो विकेट से हराने से पहले 165 रन के लक्ष्य को हासिल करने में उसे काफी पसीना बहाना पड़ा । वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ टीम 141 रन पर आउट हो गई और आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।
दिल्ली की कप्तान अबतक नहीं मचा पाई हैं धमाल
कप्तान मेग लैनिंग अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं। ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा है। शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज या सारा ब्रूस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सकीं। गेंदबाजी में अनुभवी शिखा पांडे ने मोर्चे से अगुवाई की है लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। यूपी वारियर्स का भी यही हाल ही। ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा स्पिन को बखूबी नहीं खेल पा रही हैं। दिल्ली के पास मिन्नू मनी,जेस जोनासेन और राधा यादव जैसे कई स्पिनर हैं।
इन खिलाड़ियों के कंधों पर है यूपी के धमाल का दारोमदार
यूपी के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री और सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश और किरण नविगिरे पर है जिन्हें भरोसे पर खरा उतरना होगा। एलिसा हीली के चोटिल होने का शीर्षक्रम पर असर पड़ा है। लेग स्पिनर अलाना किंग्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो गुजरात जाइंट्स के खिलाफ काफी महंगी साबित हुई थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अरुशी गोयल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, चिनेले हेनरी, ग्रेस हैरिस, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर), तितास साधु।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

MI vs DC, WPL 2025 Final Match LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला

DC New Captain Announcement: केएल राहुल नहीं, इस देसी खिलाड़ी को बनाया दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited