WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने नए कप्तान का किया ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप की स्टार को सौंपी कमान

Gujarat Giants New Captain: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले गुजरात जायंट्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल टीम ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने बेथ मूनी की जगह एश्ले गार्डनर को कमान सौंप दी है। एश्ले शानदार फॉर्म में चल रही हैं।

Asleigh gardner

एश्ले गार्डनर (फोटो- PTI)

Gujarat Giants New Captain: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ऐशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का नया कप्तान बनाया गया है। वह पिछले सीजन की कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) की जगह लेंगी। गार्डनर, जिन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक अहम हिस्सा रही हैं। उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और 2023 में दक्षिण अफ्रीका में हुए T20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Tournament) रही थीं।

गार्डनर WPL (वीमेंस प्रीमियर लीग) के शुरुआत से ही गुजरात जायंट्स का हिस्सा रही हैं। पिछले दो सीजन में उन्होंने 324 रन बनाए और 17 विकेट लिए हैं। उनकी लीडरशिप में टीम WPL 2025 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।

गार्डनर ने क्या कहा?

ऐशले गार्डनर ने कप्तानी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "गुजरात जायंट्स की कप्तानी करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है, और मैं आने वाले सीजन में इस शानदार ग्रुप को लीड करने के लिए उत्साहित हूं। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, साथ ही भारतीय टैलेंट भी भरपूर है। मैं टीम के साथ काम करने और हमारे फैंस को गर्व कराने के लिए तैयार हूं।"

कोच माइकल क्लिंगर ने जताया भरोसा

गुजरात जायंट्स के हेड कोच माइकल क्लिंगर (Michael Klinger) ने गार्डनर की लीडरशिप क्षमता पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "ऐशले एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धी हैं। उनकी गेम अवेयरनेस, रणनीतिक समझ और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए आदर्श बनाती है। हमें विश्वास है कि वह आगे बढ़कर लीड करेंगी और टीम को सफलता की ओर ले जाएंगी।"

बेथ मूनी को कोच ने दिया श्रेय

पिछले सीजन में टीम की कप्तानी करने वाली बेथ मूनी के बारे में क्लिंगर ने कहा, "मैं मूनी को उनकी बेहतरीन लीडरशिप के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। अब वह विकेटकीपिंग और ओपनिंग बैटिंग पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। वह हमारी टीम की एक प्रमुख लीडर बनी रहेंगी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited