ODI World Cup: नीदरलैंड्स टीम की ओर से खेलेगा भारतीय मूल का खिलाड़ी, जानिए कौन है ये धाकड़ बल्लेबाज
Who is Vikramjeet Singh, Netherlands squad for ODI World Cup: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर क्रिकेट नीदरलैंड्स ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। उनकी टीम में भारतीय मूल के धाकड़ बल्लेबाज को जगह दी गई है। आइए जानते हैं कि ये धाकड़ बल्लेबाज कौन है और उनका क्रिकेट के मैदान पर कैसा रिकॉर्ड है।
विक्रमजीत सिंह। (फोटो- Vikramjeet Singh Instagram)
Who is Vikramjeet Singh, Netherlands squad for ODI World Cup: क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई को चुकी टीमें अपनी-अपनी टीम का ऐलान भी कर रही है। इस दौरान गुरुवार को क्रिकेट नीदरलैंड्स ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम में भारतीय मूल के धाकड़ बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को शामिल किया गया है। वे अपने देश यानी भारत के खिलाफ भी बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इस दौरान दोनों देशों के क्रिकेट फैंस की नजर उन पर रहेगी। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है।
पंजाब में जन्म हुआ था विक्रमजीत का
संबंधित खबरें
नीदरलैंड्स के बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में 9 जनवरी 2003 को हुआ था। उनके दादा खुशी चीमा 1984 में नीदरलैंड्स गए थे। वे वहां स्थायी रूप से बसने से पहले कई दशकों तक भारत आते-जाते रहते थे। हालांकि, विक्रमजीत ने अपने करियर की शुरुआत नीदरलैंड्स से की थी।
ऐसे हुई थी उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत
डच क्रिकेटर विक्रमजीत सिंह को वैसे तो बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था, लेकिन उनके क्रिकेट करियर की असली शुरुआत 11 साल की उम्र में हुई थी। नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर बोरेन ने उनको बल्लेबाज करते हुए देखा था। इसके बाद उन्होंने विक्रमजीत को वीआरए एम्स्टर्डम के लिए क्लब क्रिकेट खेलने के लिए मनाया। वे कई सालों तक चंडीगढ़ में भी क्रिकेट के गुर सीखे हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में नीदरलैंड्स-ए टीम के लिए डेब्यू किया था। 2019 में अंडर-19 वर्ल्ड कप यूरो क्वालीफायर में नीदरलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा है रिकॉर्ड
2019 में नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू करने वाले 20 साल के विक्रमजीत सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर बल्ला चलता है। वे अभी तक 25 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने 25 वनडे में 77.17 की स्ट्राइक रेट और 32.32 की औसत से 808 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 8 टी20 में वे महज 76 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा 25 वनडे में उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
SA vs PAK 2nd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited